यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने पर यूपी पुलिस ने पूर्व विधायक व बसपा नेता को भेजा नोटिस
इसके साथ ही भारी मात्रा में सैनिटाइजर भी दिया गया। इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 2 लाख रुपए का चेक और 73 किलो सिक्के जिलाधिकारी को सौंपे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में आज किसान यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा इसी तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं। कहीं गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है तो कही फंट जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का मजदूर देश का निर्माण करता है और किसान अन्नदाता है। सरकार को इनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए, जो मजदूर पैदल अपने घरों को जा रहे हैं। उन मजदूरों की मदद करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की घोषणा को लेकर कहा कि सरकार को किसानों का बिजली का बिल माफ कर देना चाहिए और एक साल का ब्याज भी माफ करना चाहिए। इसके साथ ही फल सब्जी व दूध के किसान को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्हें भी पैकेज देना चाहिए।