scriptफिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये जिला, सर्राफा व्यापारी पर बरसाईं गोलियां | Crooks firing on jewellery businessman in Shamli | Patrika News
मुजफ्फरनगर

फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये जिला, सर्राफा व्यापारी पर बरसाईं गोलियां

दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, व्यापारी को लगी 3 गोलियां हालत नाजुक

मुजफ्फरनगरOct 16, 2018 / 01:02 pm

lokesh verma

shamli

फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये जिला, सर्राफा व्यापारी पर बरसाईं गोलियां

शामली. सीएम योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिश के बावजूद जिले में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार को दिन निकलते ही दिल्ली-यमनोत्री हाईवे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बदमाशों ने यहां दिन निकलते ही बाइक सवार एक सर्राफा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी गोली मारे जाने की वारदात है।
इंजीनियर की पत्नी के साथ युवकों ने किया गंदा काम तो घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई पीड़िता

दरअसल, यह वारदात जनपद शामली के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे की है। जहा गांव बलवा के पास सर्राफा व्यापारी को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि सर्राफा व्यापारी हर्ष वर्मा शामली के चौधरी चरण सिंह कॉलोनी का निवासी है, जो मंगलवार सुबह शामली से कांधला के गांव गंगेरू स्थित अपनी दुकान जा रहा था। जैसे ही व्यापारी दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव बलवा के पास पहुंचा तो सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो बाइक में टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी नीचे गिर पड़ा। उसके बाद बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बताया जा रहा है कि तीन गोलियां व्यापारी के शरीर में लगी हैं। लहूलुहान हालत में काफी देर तक व्यापारी सड़क पर पड़ा रहा। इधर, सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल व्यापारी को शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में गोली मारने की ये 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात है। पुलिस ने व्यापारी को गोली मारने के मामले में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अखिलेश यादव को लगा सबसे बड़ा झटका, इन बड़े नेताओं ने हजारों समर्थकों के साथ छोड़ी सपा

सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते सर्राफा व्यापारी को गोली मारी गई है। घायल के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को भेजा गया है। जल्दी आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।

Hindi News / Muzaffarnagar / फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये जिला, सर्राफा व्यापारी पर बरसाईं गोलियां

ट्रेंडिंग वीडियो