इस तरह रविवार काे कोरोना (Corona virus) ने सबसे ज्यादा दहशत जिला कारागार और एक थाने की पुलिस चौकी में फैलाई। इसके साथ साथ ही बिजली विभाग के एक बाबू की रिपाेर्ट में पॉजिटिव आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 55 घंटे का लॉक डाउन किया। इस लॉक डाउन के दूसरे दिन मुजफ्फरनगर में कोरोना ने बड़ा हमला बोल दिया।
जनपद में आज कोरोना के 38 नए मामले सामने आए। इनमे 11 मरीज जिला कारागार से हैं ताे कई पुलिसकर्मी थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की वहलना पुलिस चौकी से हैं। रविवार काे आठ मरीज ठीक भी हुए कोरोना के 8 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। रविवार काे नए मामले सामने आने के बाद अब जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है।