एसएसपी के आग्रह पर उद्योगपतियों ने गैंगरेप पीड़िता को दी 10 लाख की आर्थिक मदद
यह है पूरा मामला बता दें कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 30 वर्षीय महिला पर कोर्ट से बलात्कार का केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। महिला ने एसएसपी को तहरीर देते हुए बताया था कि उसके साथ 29 जून 2019 को गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियोें के खिलाफ गैंगरेेप का केस दर्ज हुआ था। 4 दिसंबर महिला अपने घर पर सो रही थी। इसी बीच आरोपी उसके घर मेंं घुस गए। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उस पर एसिड अटैक कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़िता को पहले शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने पीड़िता की हालत को गंभीर बताते हुए मेरठ रेफर कर दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस पर एसपी देहात नेपाल सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।