इसके बाद
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जनपद के आठ शुगर मिलों में एक सरकारी को छोड़कर बाकी सात शुगर मिलों के प्रतिनिधियों को एक पत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहा है कि देहात क्षेत्र में सुविधाओं की कमी के चलते लोगों की कोरोना से मौत हो रही है जिस वजह से सभी शुगर मिलों को शुगर मिल कैंपस में 100 – 100 बैड के हॉस्पिटल की सुविधा करानी चाहिए। पत्र में साफ-साफ लिखा गया कि यह सुविधा सीएसआर फंड से की जानी चाहिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग शुगर मिल में जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस घोषणा से अवगत कराते हुए एक एक पत्र शुगर मिलों के प्रतिनिधियों को सौंपा है और कोरोना की इस महामारी में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और मजदूरों की जान बचाने के लिए सहभागिता निभाने के लिए कहा गया है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पत्र के बाद डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर ने गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र खतौली का निरीक्षण किया। खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी उप जिला अधिकारी की मौजूदगी में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और 5 ऑक्सीजन कंसेंटेटर दिए हैं हालांकि शुगर मिल के इस कदम पर
भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपनी ही पीठ थपथपाई है जिसमें उन्होंने कहा कि हमने ही शुगर मिलों को यह सलाह दी थी मगर सच्चाई सभी जनपद वासी जानते हैं शुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट अरविंद दीक्षित का कहना है कि उनकी ओक से ग्रामीण क्षेत्रों में किसान और मजदूरों की मदद के लिए सीएससी खतौली को 5
ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसेंटेटर दिए हैं। आगे भी इस तरह की और मदद करने को तैयार है।