दरअसल, यह मामला जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा का है। यहां के रहने वाले शौकीन के परिजन पीने के लिए एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाए थे। बताया जा रहा है कि परिवार के जिस सदस्य ने कोल्ड्रिंग को पिया, उसको चक्कर और उल्टी आने लगे। देखते ही देखते एक-एक करके परिवार के 8 लोगों की तबीयत खराब हो गई। पहले तो परिजनों ने बीमारों को गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से सभी को शामली के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां पर इनका उपचार चल रहा है। शामली स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनुपम सक्सेना ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने से इनकी तबीयत खराब हुई है, हो सकता है कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया गया हो, फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार चल रहा है।