scriptकांवड़ियों का डीजे बिजली के हाईटेंशन तार से टकराने से 2 की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत, एक घायल | 2 kanwariya die one injured after electric shock in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कांवड़ियों का डीजे बिजली के हाईटेंशन तार से टकराने से 2 की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत, एक घायल

रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पर सजे डीजे से हुआ हादसा

मुजफ्फरनगरAug 05, 2018 / 08:10 pm

Iftekhar

DJ in kanwar

dsfsdfds

मुज़फ्फरनगर. थाना भौराकलां क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कम्प मच गया, जब डांक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे तीन कांवड़ियों के हाईटेंशन तार से टकराने से करंट लग गया। इस घटना में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरा कांवड़ियां घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां इलाज के बाद घायल कांवड़िये को घर भेज दिया गया । वहीं मृतक कांवड़ियों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

अब बिजनौर में दो समुदायों में हुआ संघर्ष, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

DJ in kanwar

दरअसल, मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव सावटु और खेड़ी सुंडियान के बीच का है। यहां देर रात 40 कांवड़ियों का एक गुट एकत्रित होकर हरिद्वार डाक कांवड़ लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही ये कांवड़िये गांव हड़ौली से ट्रैक्टर ट्रॉले पर बड़ा डीजे लगाकर चले तो रात के अंधेरे में जैसे ही ये गांव सावटु और खेड़ी सुंडियान के बीच पहुंचे तो बिजली के तार डीजे से टकरा गए, जिन्हें हटाने के लिए 3 कांवड़िये ऊपर चढ़ गए । इस दौरान तीनों कांवड़िये बिजली की चपेट में आ गए, जिसमें दो कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक कांवड़ियाँ मोनू घायल हो गया।

पास्पोर्ट बनाने के नियम हुए आसान, अब एक दिन में बन जाएगा आपका पासपोर्ट

DJ in kanwar

आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। वहीं मृतक कांवड़िया अनुज उर्फ छोटू (22) निवासी बनत जिला शामली और नोपिन (34) निवासी गांव धनोरासिल्वर नगर जिला बागपत का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनो परिवार में मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया है । ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार वालो के लिए मुआवजे की मांग की है।

Hindi News / Muzaffarnagar / कांवड़ियों का डीजे बिजली के हाईटेंशन तार से टकराने से 2 की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत, एक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो