यह भी पढ़ेंः- Future Group के बाद अब Urban Ladder और MilkBasket को खरीद सकते हैं Mukesh Ambani
स्कीम का क्या है मकसद
– छोटे किसानों को जमीन खरीदने में मदद करना।
– कोरोना वायरस की वजह से नौकरी जाने वाले लोगों को रोजगार मुहैया कराना।
– जिन लोगों के पास कृषि योग्य जमीन नहीं है उन्हें जमीन मुहैया।
– इस स्कीम का फायदा उन्हीं लोगों को जिन पर कोई दूसरा लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
कौन ले सकते हैं यह लोन?
– जिन किसानों के पास 2.5 एकड़ से कम सिंचित जमीन है।
– जिनके पास जमीन नहीं है वो भी अप्लाई कर सकते हैं।
– लोन अप्लाई करने वालों का पास्ट ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
क्या है स्कीम का फायदा
– स्कीम में लैंड की कुल कीमत का 85 फीसदी तक लोन मिल सकता है।
– आपको सिर्फ 15 फीसदी रकम चुकानी है।
– जब तक बैंक का लोन नहीं चुक जाता तब तक जमीन बैंक के ही नाम रहेगी।
– लोन चुकाने के बाद जमीन किसान के नाम कर दी जाएगी।
– लैंड परचेज स्कीम में आपको 1 से 2 साल का फ्री समय भी मिलता है।
– इस टाइम में आप अपनी जमीन को कृषि योग्य बना सकते हैं।
– अगर पहले से जमीन विकसित है तो बैंक एक साल का फ्री पीरियड देता है।