पीएफआरडीए ने जारी किया नोटिफिकेशन
पीएफआरडीए ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें नेशनल पेंशन स्कीम के अकाउंट होल्डर्स को कोरोना वायरस से इलाज के लिए आंशिक निकासी की इजाजत दी है। वहीं जरूरत पडऩे पर अकाउंट होल्डर्स, उनके जीवनसाथी, बच्चों, आश्रित माता-पिता के इलाज के लिए परमीशन दी जाएगी। मौजूदा समय में करीब 3.5 करोड़ लोगों को इस घोषणा का लाभ मिलेगा।
अटल पेंशन योजना के खाताधारकों को नहीं मिलेगा लाभ
वहीं अथॉरिटी की ओर से अपने नोटिफिकेशन साफ कहा गया है कि इस योजना का लाभ अटल पेंशन योजना के खाताधारकों को नहीं दिया जाएगा। अथॉरिटी के अनुसार मौजूदा समय में अटल पेंशन योजना के खाताधारकों के लिए आंशिक निकासी का कोई प्रावधान नहीं है। आपको बता दें कि पीएफआरडीए के आंकड़ों के अनुसार एपीवाई के खाताधारकों की संख्या 2.11 करोड़ है।