scriptShare Market: तेजी के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स, अमेरिकी चुनावी रुझानों का दिख रहा असर | Share Market Nifty and Sensex opened with gains positive impact of election trends in America | Patrika News
कारोबार

Share Market: तेजी के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स, अमेरिकी चुनावी रुझानों का दिख रहा असर

Share Market: आज 6 नवंबर बुधवार के दिन बाजार खुलने क साथ ही सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंसियल इंडेक्स, एफएमसीजी इंडेक्स, रियलिटी इंडेक्स, सीपीएसई इंडेक्स, ऑटो इंडेक्स और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहा है। वही मेटल लाल निशान में दिखाई दे रहा है।

मुंबईNov 06, 2024 / 12:27 pm

Ratan Gaurav

Share Market

Share Market

Share Market: आज 6 नवंबर कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है। बाजार तीसरे दिन तेजी में खुला , सेंसेक्स करीब 236 अंक चढ़कर 79713 के अस्तर पर खुला है। वही निफ्टी करीब 66 अंक चढ़कर 24279 के लेवल पर खुला है। बाजार की शुरुआत में 1444 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जबकि 251 शेयरों में गिरावट हुई है। निफ्टी बैंक करीब 235 अंक चढ़कर 52443 के अस्तर पर खुला है। शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत में निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी मजबूती के साथ खुले हैं। मिडकैप इंडेक्स करीब 516 अंक चढ़कर 56632 के अस्तर पर खुला है। निफ्टी आईटी भी 501 अंक पर खुला है।
ये भी पढ़े:- सिर्फ 100 रुपये में म्यूचुअल फंड SIP, क्या आज के दौर में इतनी कम राशि का निवेश फायदेमंद है?

सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती बढ़त (Share Market)

सेंसेक्स ने आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत करीब 236 अंकों की तेजी के साथ 79,713 के स्तर पर की हैं। इसी बीच, निफ्टी भी 66 अंकों की बढ़त के साथ 24,279 के स्तर पर खुला, जो बाजार में एक सकारात्मक रुझान का संकेत है। शुरुआती ट्रेडिंग में ही दोनों प्रमुख इंडेक्सों में तेजी का माहौल बना रहा हैं। शेयर बाजार (Share Market) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 1,444 शेयरों में मजबूती दर्ज की गई, जबकि 251 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। इसके अलावा, आज के सत्र में निफ्टी बैंक में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है, जो करीब 235 अंकों की तेजी के साथ 52,443 के स्तर पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त

आज के कारोबार में निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई हैं। मिडकैप इंडेक्स में लगभग 516 अंकों की तेजी रही और यह 56,632 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स भी 501 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत शुरुआत करने में सफल रहा हैं।
ये भी पढ़े:- एलन मस्क को चुनौती देने के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, रिलायंस जियो का नया आईपीओ होगा लॉन्च

सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूती

शेयर बाजार (Share Market) में आज लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखी गई। निफ्टी बैंक, निफ्टी IT, और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस में खरीदारी का माहौल देखा गया। बैंकिंग सेक्टर में प्रमुख बैंक शेयरों (Share Market) में तेजी ने निफ्टी बैंक इंडेक्स को मजबूती दी। इसी प्रकार, आईटी सेक्टर में भी टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

अंतरास्ट्रीय संकेत और घरेलू बाजार का असर

अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी सकारात्मक संकेतों ने भारतीय बाजार (Share Market) में तेजी को समर्थन दिया है। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आए सुधार के कारण भारतीय बाजार(Share Market) में भी निवेशकों का विश्वास बना हुआ है।

Hindi News / Business / Share Market: तेजी के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स, अमेरिकी चुनावी रुझानों का दिख रहा असर

ट्रेंडिंग वीडियो