यह भी पढ़ेंः- IT Department का बड़ा अभियान, मोटा Transaction वाले हो जाएं सावधान
कितनी होगी कमाई और कौन ले सकता है फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने वाले की प्रत्येक महीने 50 हजार रुपए की कमाई हो सकती है। इस फ्रेंचाइजी को आप गांव और शहर कहीं पर भी खोल सकते हैं। जिसके लिए आपको 5000 रुपए सिक्योरिटी फीस भी देनी पड़ेगी। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने वाले की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही उसकी एजुकेशन आठवीं पास कम से कम होना जरूरी है। जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमीशन के जरिए कमाई होती है। इसमें आप रजिस्टर्ड आर्टिकल, स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग, मनी ऑर्डर, रजिस्ट्री, पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म बेचकर कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- LIC Jeevan Labh Policy: रोजाना 17 रुपए के निवेश से बन जाएंगे लखपति
कितनी तरह की होती है फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस आम लोगों को दो तरह की फ्रेंचाइजी प्रदान करता है। आउटलेट फ्रेंचाइजी और पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी। दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी ली जा सकती है। देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पोस्ट ऑफिस खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोला नहीं जा सकता तो वहां लोगों तक सर्विस देने के लिए फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जाता है. इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं। इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी का दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- ITR दाखिल करने से पहले चेक करें Aadhar और Pan Card हैं आपस में Link, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के लिए आपको (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना होगा। जहां से आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें जिन भी लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू साइन करना होता है। जिसके बाद वो कस्टमर्स को सर्विस दे पाएंगे।