scriptअगर आपके पास भी हैं दो पैन कार्ड तो भरना होगा भारी जुर्माना | If you also have two PAN cards, then heavy fines will have to be paid | Patrika News
म्यूचुअल फंड

अगर आपके पास भी हैं दो पैन कार्ड तो भरना होगा भारी जुर्माना

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 27बी के तहत होगी कार्रवाई
दो पैन कार्ड रखने पर देना होगा 10,000 रुपए की पेनाल्टी

Oct 15, 2019 / 11:41 am

Saurabh Sharma

pan card

नई दिल्ली। अगर आपने गलती से दो अलग-अगल पैन कार्ड बनवाए हुए हैं तो आपको आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जानकारों के अनुसार इनकम टैक्स के कानून में इसके लिए एक अलग से धारा है। जो ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान देती है। ऐसे में जिन लोगों के पास एक ज्यादा पैन कार्ड है तो उसे तुरंत सरेंडर कर देना चाहिए। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इमकम टैक्स के कानून में कितने रुपए का जुर्माना प्रस्तावित है। साथ ही वो कौन सा तरीका है जिससे आप अपना अतिरिक्त पैन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं…

10 हजार रुपए देना होगा जुर्माना
पैन कार्ड एक ऐसा जरूरी कागजात है, जिससे आपके पूरे अकाउंट का लेखा जोखा जुड़ा होगा। यह एक तरह क्लासिफाइड डॉक्युमेंट की तरह होता है। इसमें गलती होने का मतलब है बहुत गड़बड़ होना। अगर इसमें आप ही कुछ गलत कर रहे हैं तो कानून में इसके लिए सजा का भी प्रावधान है। अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है तो इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 27बी के तहत आप पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में आपको इस जुर्माने से बचने के लिए अपना अतिरिक्त पैन कार्ड अनिवार्य रूप से सरेंडर कर देना चाहिए।

इस तरह से कर सकते हैं पैन कार्ड को सरेंडर
पैन कार्ड को सरेंडर करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद “Application Type” ड्रॉप-डाउन करके “Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data) ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। फ़ॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाएगी। उसके बाद आपको एक टोकन नंबर जेनरेट होगा, जो आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल पर पहुंच जाएगा।

टोकन नंबर के नीचे “Continue with PAN Application Form” के साथ जारी रखें”। जिसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा। जिसके टॉप पर “Submit scanned images through e-Sign” ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। पेज के निचे बाईं ओर अपना पैन नंबर भरें, जिसे आप जारी रखना चाहते हैं। उसके बाद पर्सनल डिटेल, कॉन्टैक्ट नंबर और दूसरी जानकारी भरें फिल करें। अगले पेज के नीचे, एक्स्ट्रा पैन की डिटेल दें, जिन्हें आप सरेंडर करना चाहते हैं और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें। अगली स्क्रीन पर, आईडी, एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ चुनें जिसे आप जमा करना चाहते हैं।

Hindi News / Business / Mutual Funds / अगर आपके पास भी हैं दो पैन कार्ड तो भरना होगा भारी जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो