scriptCoronavirus Era में ऐसे करें PF Claim के लिए Online आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस | How to apply PF claim in Coronavirus era, know the whole process | Patrika News
म्यूचुअल फंड

Coronavirus Era में ऐसे करें PF Claim के लिए Online आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

EPFO से रुपया निकालने के लिए ईपीएफओ की ओर रखी गई हैं नियम और शर्तें
EPFO Website पर ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए आसान हैं आवेदन करना

Jul 19, 2020 / 03:46 pm

Saurabh Sharma

How to Apply PF Claim Online

How to apply PF claim in Coronavirus era, know the whole process

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से देश के लोगों को आर्थिक तंगी ( Financial Crisis ) के दौर से गुजरना पड़ रहा है। प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कई कर्मचारियों की सैलरी कम आ रही है। करोड़ा लोगों को तो बेरोजगार तक होना पड़ गया है। वहीं लोगों को बस अपने ईपीएफ ( EPF ) के रुपयों का सहारा बचा है। सवाल ये है कि कोरोना के दौर में ईपीएफओ ( EPFO ) के चक्कर लगाए कैसे? अब इसकी जरुरत नहीं है। आप ऑनलाइन भी आवेदन ( How to Apply PF Claim Online ) कर सकते हैं। लेकिन ईपीएफओ की ओर से इसके लिए कुछ नियम और शर्तें रखी हैं। उनके पूरा होने के बाद ही आप ट्रांजेक्शन के लिए आवेदन कर सकत हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नियम क्या है और ऑलाइन आवेदन करने का आसान तरीका क्या है?

यह भी पढ़ेंः- Corona Era में चली गई है नौकरी तो Post Office में 5000 का निवेश से कर पाएंगे 50 हजार की कमाई

क्या रखी गई हैं रुपया निकालने की शर्तें
– ईपीएफओ से ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए मेंबर का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव होना जरूरी है।
– ईपीएफओ अकाउंट में दर्ज आपका बैंक खाता-आधार से लिंक होना चाहिए।
– कंपनी की ओर से ई-केवाईसी और वेरिफिकेशन होना जरूरी है।
– अगर आपका केवाईसी या बैंक डिटेल्स पूरी ना हों तो क्लेम न भरें।
– आवेदन करने से पहले यूएएन के थ्रू लॉगइन करके मैनेज ऑप्शन में जाकर केवाईसी पर क्लिक कर आधार नंबर और बैंक डीटेल दें।
– नौकरी छोडऩे पर ऑनलाइन क्‍लेम सुविधा को कम से कम दो महीने के बाद इस्‍तेमाल हो सकता है। वर्ना रुपया फंस सकता है।

यह भी पढ़ेंः- IT Department का बड़ा अभियान, मोटा Transaction वाले हो जाएं सावधान

आवदेन करने का ऑनलाइन तरीका
– ईपीएफ पोर्टल https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर लॉगइन करना होगा।
– ड्रॉप डाउन मेन्यू में ऑनलाइन सर्विसेज में पहुंचकर Claim (Form-31,19,10C & 10D) पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट डालकर अकाउंट वेरिफाई कराना होगा।
– उसके बाद Proceed for Online Claim पर क्लिक करना होगा।
– यहां ड्रॉप डाउन मेन्यू से PF Advance (Form 31) पर क्लिक करना होगा।
– यहां पर Outbreak of pandemic (COVID-19) को चुनना होगा।
– जरूरी रकम डालना होगा और चेक की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी और घर पता डालना होगा।
– Get Aadhaar OTP के माध्यम से ओटीपी को वेरिफाई कराना होगा। जिसके बाद क्लेम सब्मिट हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- LIC Jeevan Labh Policy: रोजाना 17 रुपए के निवेश से बन जाएंगे लखपति

इनती मिलेगी रकम
केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कर्मचारी अपने ईपीएफ अकाउंट से 3 महीने की बेसिक सैलरी या फिर फंड का 75 फीसदी हिस्सा इनमें से जो भी कम होगा निकाल सकता है। पीएफ बैलेंस में कर्मचारी और कंपनी मालिक दोनों का योगदान होगा। इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। अगर किसी इंप्लाई के पीएफ में 50000 रुपए हैं और उसकी बेसिक सैलरी 15000 रुपए के आसपास है तो वो फंड से 37 हजार रुपए निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Hindi News / Business / Mutual Funds / Coronavirus Era में ऐसे करें PF Claim के लिए Online आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो