scriptआपको भी है रुपयों की जरुरत तो गोल्ड लोन है सबसे बेहतर विकल्प, जानिए पर्सनल लोन से है कितना सस्ता | How many bank and nbfcs gold loan interest rates | Patrika News
म्यूचुअल फंड

आपको भी है रुपयों की जरुरत तो गोल्ड लोन है सबसे बेहतर विकल्प, जानिए पर्सनल लोन से है कितना सस्ता

एसबीआई से लेकर मुथूट फाइनेंस तक देश में 7 फीसदी से 23 फीसदी तक पर मिलता है गोल्ड लोन
आरबीआई ने कोरोना की वजह से दी हुई है छूट, 31 मार्च 2021 तक मिलेगा गोल्ड 90 फीसदी तक लोन

Oct 04, 2020 / 07:22 am

Saurabh Sharma

How many bank and nbfcs gold loan interest rates

How many bank and nbfcs gold loan interest rates

नई दिल्ली। फाइनेंशियल क्राइसेस के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास कई तरह के आप्शन होते हैं। इनमें पर्सनल लोन या फ्यूचर फंड, म्यूचुअल फंड आदि जैसे वित्तीय साधनों में अपने निवेश को भी भुनाया जा सकता है। जब किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से लोन लेने की बात आती है तो पर्सनल लोन के अलावा गोल्ड लोन की ऑप्शन ज्यादा बेहतर अगर आप गोल्ड लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कई बातों के बारे में जानना काफी जरूरी है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर अगस्त के महीने में कोविड को देखते हुए रुपयों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 31 मार्च 2021 तक लोन की सीमा को 75 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी कर दी थी।

गोल्ड लोन क्या है और कहां से मिलता है?
गोल्ड लोन गोल्ड के बदले में रुपया लेना है। जिसे एक सुरक्षित लोन माना जाता है। जहां सोने के आभूषण जैसे सोना और सोने के गहने देकर बैंक या एनबीएफसी से लोन के रूप में रुपया उठाया जा सकता है। इस सोने के खिलाफ जमानत के रूप में उधारकर्ता को लोन दिया जाता है। यह लोन
एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि जैसे बैंकों के अलावा, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी) भी व्यक्तियों को गोल्ड लोन जैसी सुविधा प्रोवाइड कराती हैं। गोल्ड लोन देने वाले एनबीएफसी में मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, अब 30 नवंबर तक बढ़ी रिवाइज्ड आईटीआर भरने की आखिरी तारीख

न्यूनतम और अधिकतम स्वर्ण ऋण राशि
लोन की राशि व्यक्ति और बैंक के नियमों पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक 10,000 रुपए 1 करोड़ रुपये के बीच का गोल्ड लोन देता है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक 20,000 रुपए से 20 लाख रुपए के बीच का गोल्ड लोन देता है। जबकि, मुथूट फाइनेंस 1,500 रुपए की न्यूनतम राशि से शुरू होने वाले गोल्ड लोन को बिना किसी अधिकतम सीमा के प्रदान करता है।

गोल्ड लोन की अवधि
गोल्ड लोन की अवधि भी ऋणदाता के नियमों के अनुसार ही है। जहां एचडीएफसी बैंक तीन महीने से 24 महीने के बीच के कार्यकाल के साथ गोल्ड लोन देता है। एसबीआई गोल्ड लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 36 महीने है। मुथूट फाइनेंस विभिन्न प्रकार की स्वर्ण ऋण योजनाएं प्रदान करता है जो विभिन्न कार्यकालों के साथ आती हैं।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस रिटेल के लिए दो दिनों में मुकेश अंबानी ने जुटाए करीब 12 हजार करोड़ रुपए

बैंक और एनबीएफसी गोल्ड लोन पर करते हैं कितना चार्ज

बैंक या एनबीएफसीगोल्ड लोन ब्याज दर (फीसदी में )
एसबीआई7 से 7.50
बीओआई7.40 से 7.45
केनरा बैंकएक साल एसीएलआर 7.65
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.50
यूको बैंक8.50
इंडियन बैंक8.50 से 8.75
लक्ष्मी विलास बैंक8.80
पीएनबी8.60 से 9.15
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया7.15 से 9.20
पंजाब एंड सिंध बैंक8.10 से 9.35
फेडरल बैंक8.50 से शुरू
यूनाइटिड बैंकएक साल एसीएलआर 9.35
धनलक्ष्मी बैंक9.65
जेएंडके10
करूर वैश्य बैंक10.10
इंडसइंड बैंक10.5 से 16 तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.5 से 17 तक
एचडीएफसी बैंक9.90 से 17.90 तक
बंधन बैंक10.99 से 18 तक
आईसीआईसीआई बैंक10 से 19.76 तक
साउथ इंडियन बैंक11.90 से 12.40 तक
मुथूट फाइसेंस12 से 27 तक
एक्सिस बैंक13
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक24 फीसदी तक
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेडअधिकतम 29
सिटी यूनियन बैंक1 साल एमसीएलआर 14.25
यूनियन बैंकएमसीएलआर + 1.65 फीसदी से एमसीएलआर + 1.65 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदाबीआरएलएलआर + एसपी + 1.75 फीसदी
कर्नाटका बैंकएमसीएलआर गाइडलाइंस के अनुसार

किन दस्तावेजों की होती है जरुरत?
गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक या एनबीएफसी आपको विभिन्न दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहता है। आम तौर पर आवश्यक दस्तावेजों में आपकी पहचान का प्रमाण जैसे पैन, आधार आदि और पते का प्रमाण जैसे आधार, पासपोर्ट, वोटर-आईडी कार्ड आदि और आपकी तस्वीर शामिल है।

यह भी पढ़ेंः- सितंबर के महीने में सरकार को मिली सबसे बड़ी राहत, 95,480 करोड़ रुपए हुआ जीएसटी कलेक्शन

क्या हैं चार्जेस?
घर, ऑटो और व्यक्तिगत ऋण जैसे ऋणों के लिए, उधारकर्ता को ऋण लेने के लिए आमतौर पर प्रोसेसिंग शुल्क / शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। गोल्ड लोन लेते समय, प्रोसेसिंग फीस के अलावा, एक आवेदक को सोने के मूल्यांकन के लिए भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है जिसका उपयोग ऋण संस्थान द्वारा संपाश्र्विक के रूप में किया जाएगा। उदाहरण के लिए, एचडीएफसी बैंक 1.5 लाख रुपए तक के ऋण के लिए मूल्यांकन शुल्क के रूप में 250 रुपए और ऋण के लिए 500 रुपए का शुल्क लेता है।

Hindi News / Business / Mutual Funds / आपको भी है रुपयों की जरुरत तो गोल्ड लोन है सबसे बेहतर विकल्प, जानिए पर्सनल लोन से है कितना सस्ता

ट्रेंडिंग वीडियो