यह भी पढ़ेंः- Global Economy में Recovery की आहट से Share Market की शानदार शुरुआत, RIL AGM पर रहेंगी नजरें
स्टेट बैंक देगा इस तरह की सुविधाएं
– एसबीआई अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वी केयर डिपोजिट योजना लेकर आया है।
– बैंक की ओर से इसे 12 मई 2020 से कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।
– आप इस योजना में 5 या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश कर सकते हैं।
– योजना के तहत 0.80 फीसदी की अधिक दर से ब्याज दिया जाएगा।
– वहीं प्री-मैच्योर विड्रॉल किया जाता है तो उन्हें 0.30 फीसदी का अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा।
– कोई सिनियर सिटीजन विशेष एफडी प्लान में एफडी कराता है तो 6.20 फीसदी ब्याज दर होंगी जोकि 27 मई से लागू हैं।
– योजना में 0.5 फीसदी का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
– स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपए तक की एफडी कराई जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः- Diesel की कीमत में फिर से हुआ इजाफा, कितने हो गए Petrol के दाम, जानिए यहां
एचडीएफसी से मिलेगा इस तरह का फायदा
– सीनियर सिटीजन के लिए बैंक विशेष एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केसर स्कीम लेकी आया है।
– इस स्कीम की शुरुआत 18 मई 2020 से हो चुकी है।
– इसकी अवधि 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक रखी गई है।
– विशेष एफडी प्लान के तहत सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जिसे 12 जून को लागू किया गया है।
– इस योजना में साधारण एफडी से 0.75 फीसदी की अधिक दर से ब्याज दिया जाएगा।
– प्री-मैच्योर विड्रॉल पर 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा लाभ नहीं दिया जाएगा।
– 5 साल या या उससे पहले विड्रॉल करने पर 1 फीसदी के जुर्माने का भुगतान करना होगा।
– 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले विड्रोल करने पर 1.25 फीसदी का जुर्मना लगेगा।
– योजना में 2 करोड़ रुपए का अधिकतम निवेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- त्योहारों पर चीनी सामान से मुक्त होंगे राजधानी के बाजार, जानिए क्या कहते हैं जानकार
आईसीआईसीआई बैंक देगा ऐसे लाभ
– सीनियर सिटीजन के लिए आईसीआईसीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स स्कीम लेकर आया है।
– आईसीआईसीआई बैंक ने इस स्कीम को 20 मई को लांच किया था।
– जिसकी अवधि 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक रखी गई है।
– योजना के तहत साधारण एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा।
– सिनियर सिटीजन को प्रति वर्ष 6.55 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
– 5 साल या या उससे पहले विड्रॉल करने पर 1 फीसदी के जुर्माने का भुगतान करना होगा।
– 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले विड्रोल करने पर 1.30 फीसदी का जुर्मना लगेगा।
– अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक निवेश किया जा सकता है।