Maharashtra Rain: बारिश की दमदार वापसी! मुंबई-पुणे समेत 36 जिलों में खूब बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:08 बजे हुई। हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी और एयरपोर्ट पर 700 मीटर की दृश्यता थी। माना जा रहा है कि कम दृश्यता होने की वजह से विमान जैसे ही रनवे-27 पर उतरा फिसल गया। चार्टर्ड विमान में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। जिसमें से तीन लोग घायल हुए है। हालाँकि विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। फ़िलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि रनवे को कितना नुकसान हुआ है।
भोपाल की कंपनी का है चार्टर्ड विमान
हादसे का शिकार विमान भोपाल स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) का बताया जा रहा है। हादसे में छोटे विमान का आगे का हिस्सा टूट गया है। विमान के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच के बाद रनवे खुला
इस दुर्घटना के कारण देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित हो गई। हालाँकि सुरक्षा जांच के बाद शाम 6 बजकर 47 मिनट पर डीजीसीए की मंजूरी के बाद रनवे को खोल दिया गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी हादसे पर नजर बनाये हुए है।