scriptशिवसेना भवन के सामने आदित्य ठाकरे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचा बाइक सवार, जांच शुरू | Uddhav Thackeray son Aaditya Thackeray car accident with bike near Shiv Sena Bhawan | Patrika News
मुंबई

शिवसेना भवन के सामने आदित्य ठाकरे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचा बाइक सवार, जांच शुरू

Aaditya Thackeray Car Accident: शिवसेना भवन से सटे रोड के सिग्नल से जैसे ही आदित्य ठाकरे की कार आगे बढ़ी, पीछे से आ रही बाइक कार से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबईJun 28, 2023 / 07:08 pm

Dinesh Dubey

aaditya_thackeray_accident.jpg

आदित्य ठाकरे की कार से भिड़ी बाइक

Aaditya Thackeray Car Collide With Bike: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के पूर्व मंत्री व शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) विधायक आदित्य ठाकरे की कार में एक बाइक ने टक्कर मार दी। यह घटना मुंबई में शिवसेना भवन के सामने घटी। हालांकि आदित्य ठाकरे सुरक्षित हैं। पुलिस बाइक चालक से गहनता से पूछताछ कर रही है। घटना के समय आदित्य ठाकरे शिवसेना भवन लौट रहे थे।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की कार को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी है। यह घटना मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवसेना भवन के सामने हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया, जबकि आदित्य ठाकरे की कार को हलका नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र सरकार ने उद्धव ठाकरे की Z+ सुरक्षा हटाई, पूरे ठाकरे परिवार की सुरक्षा में की कटौती

मिली जानकारी के मुताबिक आज जब आदित्य ठाकरे शिवसेना भवन आ रहे थे तभी उनके काफिले में पीछे से आ रही बाइक ने शिवसेना नेता की कार को टक्कर मार दी। शिवसेना भवन से सटे रोड के सिग्नल से जैसे ही आदित्य ठाकरे की कार आगे बढ़ी, पीछे से आ रही बाइक कार से टकरा गई। दरअसल आदित्य ठाकरे की कार शिवसेना भवन में जाने के लिए दाहिनी ओर मुड़ रही थी। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने कार के बगल से गुजरने की कोशिश की लेकिन टकराकर गिर गया।
बताया जा रहा है कि अचानक तेज गति से आ रहा बाइक सवार कार के अगले हिस्से से टकरा गया। इसके बाद तत्काल सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए और बाइक सवार को रोक लिया। हालांकि बाद में आदित्य ठाकरे ने भी बाइक सवार का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं।
पिछले साल मार्च महीने में महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के काफिले की कार आपस में भिड़ गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंधुदुर्ग जिले के दौरे के दौरान आदित्य के ही काफिले में शामिल कार ने एक पुलिस सुरक्षा वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था।
मालूम हो कि यह घटना आदित्य ठाकरे की सुरक्षा कम किए जाने के कुछ दिन बाद हुई है, ऐसे में उद्धव गुट इसे सुरक्षा का मुद्दा बताकर महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने ठाकरे परिवार की सुरक्षा में कटौती की। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे के सुरक्षा बेड़े में शामिल एस्कॉर्ट वाहनों को भी कम किया गया।
https://twitter.com/RajaramUbhe/status/1674033402390147072?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / शिवसेना भवन के सामने आदित्य ठाकरे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचा बाइक सवार, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो