राहुल गांधी ने मुंबई में निकाली ‘जन न्याय पदयात्रा’, कहा- BJP में इतना दम नहीं की वह…
पाडवी के साथ ही इस दौरान आदिवासी पारधी क्रांति सेना के अध्यक्ष मुकेश सालुंखे और 10 महिला सरपंच, 48 पुरुष सरपंच, 2 जिला परिषद अध्यक्ष, 2 उपजिला प्रमुख, 4 पंचायत समिति सदस्य, एक युवासेना जिलाधिकारी और कई पदाधिकारी भी एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए हैं।2014 के चुनाव के दौरान आमश्या पाडवी शिवसेना में शामिल हुए थे। तब से वह शिवसेना के जिला प्रमुख हैं। उन्होंने दो बार शिवसेना से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन दोनों बार हार गए। लेकिन आक्रामक आदिवासी चेहरा होने के कारण उन्हें शिवसेना की ओर से विधान परिषद में भेजा गया। चर्चा है कि पाडवी नंदुरबार से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है।
आज चुनावी बिगुल फूकेगा INDIA
गौरतलब हो कि इंडिया गठबंधन की मेगा रैली आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी पार्क में आयोजित की जा रहहि है। कांग्रेस इसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा कर रही है। रैली में इंडिया गठबंधन दलों के सभी नेता शामिल होंगे और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे।