scriptउद्धव ठाकरे मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती, हार्ट में था ब्लॉकेज, हुई सर्जरी | Uddhav Thackeray admitted in HN Reliance Hospital Mumbai due to heart blockage Angioplasty done | Patrika News
मुंबई

उद्धव ठाकरे मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती, हार्ट में था ब्लॉकेज, हुई सर्जरी

Uddhav Thackeray Admitted To Hospital : कुछ साल पहले भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुंबई के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी।

मुंबईOct 14, 2024 / 03:48 pm

Dinesh Dubey

Uddhav Thackeray Admitted To Hospital
Uddhav Thackeray Angioplasty : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हार्ट संबंधी समस्याओं के चलते मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल (HN Reliance Hospital) में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 वर्षीय ठाकरे को सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास गिरगांव स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी (Angioplasty) की गई।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस को चुभ गई उद्धव सेना की बात! कहा- गठबंधन धर्म निभाएं, मीडिया में…

ख़बरों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के हार्ट में ब्लॉकेज का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की है। डॉक्टरों की टीम उनके सेहत पर नजर बनाये हुए है। हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व सीएम को उनकी पिछली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की नियमित जांच के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

14 साल पहले भी उद्धव की हुई थी एंजियोप्लास्टी

गौरतलब हो कि इससे पहले जुलाई 2012 में उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी हुई थी। तब जांच में उनके हार्ट की तीन मुख्य धमनियों (Arteries) में कई गंभीर ब्लॉकेज मिले थे, जिसे हटाने के लिए आठ स्टेंट डाले गए थे। 2016 में शिवसेना अध्यक्ष की मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में एंजियोग्राफी (Angiography) हुई थी।

Hindi News / Mumbai / उद्धव ठाकरे मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती, हार्ट में था ब्लॉकेज, हुई सर्जरी

ट्रेंडिंग वीडियो