कोषाध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शनिवार को सुबह कलश यात्रा व भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, वही शाम को एक शाम श्री आईमाता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक संत सोनू महाराज एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। वही रविवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, सामूहिक महाआरती का आयोजन होगा।
ठाणे. जिले के मुरबाड स्थित कलंबे गांव में देवी तुलजा भवानी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा धूमधाम से हुआ। इस मंदिर का निर्माण शिवसेना के जिला उत्तर भारतीय नेता शशि गुलजार यादव ने कराया है। इसमें महाराष्ट्र के भजन कीर्तन गायक भरत महाराज, अनंत ने संगीतमय भजन कीर्तन आये हुए भक्तों को सुनाकर भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की कुल देवी तुलजा भवानी के साथ ही देवा ही देव महादेव व नवग्रहों के मूर्तियों का भी प्राण प्रतिष्ठा का भी कार्यक्रम किया गया। इसके आयोजक शशि कुमार यादव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही महाभण्डारे के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया गया। इसमें सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही धार्मिक क्षेत्र के लोगों ने भक्ति भाव के साथ हिस्सा लिया।