टीएमसी के मुताबिक, इस दौरान शहर को केवल 50 फीसदी पानी ही सप्लाई की जाएगी। पानी की 50 फीसदी कटौती के चलते नगर निकाय ने जोन (Zone) के अनुसार शहर में जलापूर्ति करने की योजना बनाई है। टीएमसी ने एक बयान में कहा, इसके परिणामस्वरूप प्रत्येक क्षेत्र में कम से कम 12 से 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगर निकाय ने कहा कि 21 फरवरी से घोड़बंदर रोड, बलकुम, ब्रम्हांड, ढोकली, कोलशेट, मानपाड़ा, आजाद नगर, पाटलीपाड़ा, वाघबिल, विजय नगरी, कासरवडवली और ओवला भायंदरपाड़ा में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।
जबकि, रात 9 बजे से अगले 12 घंटे तक गांधीनगर, सुरकर पाड़ा, उन्नति, सिद्धांचल, जेल, साकेत, रितु पार्क, रुस्तमजी, कलवा, खरेगांव, अटकोनेश्वर नगर, रघुकुल और मुंब्रा के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। 22 फरवरी को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 12 घंटों के दौरान सिद्धेश्वर, समतानगर, दोस्ती, आकृति, जॉनसन, एटर्निटी (Eternity) क्षेत्र में जलापूर्ति बंद रहेगी।
गांधीनगर, उन्नति, सिद्धांचल, जेल, साकेत, रितु पार्क, रुस्तमजी, कलवा, खरेगाँव, अटकोनेश्वर नगर, रघुकुल, मुंब्रा के कुछ हिस्सों में लोगों को रात 9 बजे से अगले 12 घंटों तक कटौती का सामना करना पड़ेगा। गुरुवार (23 फरवरी) को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक (24 घंटों के दौरान) इंदिरानगर, लोकमान्य नगर, किशननगर, श्रीनगर, शांतिनगर, रामनगर, रूपादेवीपाड़ा, सावरकर नगर, दावलेनगर, अम्बेवाड़ी, परेरा नगर, झंजेनगर, साठे नगर, कैलासनगर, भटवाड़ी इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी।
हालांकि, सिद्धेश्वर, समतानगर, दोस्ती, आकृति, जॉनसन, एटर्निटी में गुरुवार सुबह नौ बजे से 12 घंटे तक पानी की कटौती की जाएगी। घोड़बंदर रोड, मजीवाड़ा, बालकुम, ब्रह्मांड, ढोकली, कोलशेट, मनपाड़ा, आजाद नगर, पाटलीपाड़ा, वाघबील, विजय नगरी, कासरवडवली, ओवाला भायंदरपाड़ा में 23 फरवरी को रात 9 बजे से 12 घंटे तक पानी की कटौती होगी।
टीएमसी अधिकारियों ने बताया कि 24 फरवरी (शुक्रवार) को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पानी आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान सिद्धेश्वर, समतानगर, दोस्ती, आकृति, जॉनसन, एटर्निटी क्षेत्रों में पानी नहीं आयेगा। जबकि रात 9 बजे से अगले 12 घंटे तक घोड़बंदर रोड, मजीवाड़ा, बलकुम, एटर्निटी, ढोकली, कोलशेट, मानपाड़ा, आजाद नगर, पाटलीपाड़ा, वाघबील, विजय नगरी, कासरवडवली, ओवाला भायंदरपाड़ा इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने पानी की कटौती की अवधि समाप्त होने के बाद भी अगले दो दिनों तक पानी का दबाव कम (Low Pressure Water Supply) होने की बात कही है। साथ ही लोगों से पर्याप्त पानी रखने व बचाकर इस्तेमाल करने की अपील भी की है।