क्या होता है बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर : What is body dysmorphic disorder: karan johar
बॉडी डिस्मॉर्फिया (body dysmorphic) का प्रभाव व्यक्ति की मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। इस बीमारी के कारण व्यक्ति अपनी उपस्थिति को लेकर काफी ज्यादा नेगेटिव होने लगता है। यह एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति होती है। इसको लेकर व्यक्ति अपने रूप-रंग में खामियों के बारे में चिंतित रहने लगता है। लेरिन यह खामियां दूसरे को नजर नहीं आती है। यह किशोरों और युवा वयस्कों ज्यादा देखा जाता है। इससे पुरुष और महिला दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
क्या है बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के लक्षण : What are the symptoms of body dysmorphic disorder
बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (body dysmorphic disorder) के लक्षणों की बात की जाए तो इसमें व्यक्ति अपने बारे में काफी सोचने लगता है। वह जहां भी जाता है अपनी उपस्थिति और शरीर की इमेज को लेकर काफी ज्यादा टेंशन रहने लगता है। वह शरीर की बनावट को लेकर बार बार आईना देखने लगते हैं। वह ज्यादा सजने संवरने पर ध्यान देने लगते हैं। साथ ही कभी कभी ऐसा होता है कि वे कई घंटों तक खुद को देखते रहते हैं। कैसे बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर करें ठीक : How to Treat Body Dysmorphic Disorder
इस बीमारी के कारण आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर प्रभाव पड़ सकता है। आप खुद ही अपनी खामी गिनाने लगते हैं साथ ही अपने व्यवहार को लेकर काफी परेशान रहने लगते हो। इसलिए आप खुद को बेहतरीन दिखाने के लिए कपड़े, ज्लैवरी पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं। और दिमाग में बस एक सवाल रहता है मैं कैसा दिख रहा हूं। यदि आपके इलाज की बात करें या ठीक करने की बात करें तो इसे व्यवहार थेरेपी और दवा शामिल से ठीक किया जा सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।