Ratan Tata Passes Away : बिजनेस टाइकून रतन टाटा (Ratan Tata Death) ने 9 अक्टूबर की रात दुनिया को अलविदा कह दिया। दिग्गज उद्योगपति के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोग दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास पर जुट रहे है। इस बीच, पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह टाटा के निधन पर बेहद दुखी हैं।
दिग्गज उद्योगपति का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा कि गई है। उनका मुंबई के वर्ली शमशान घाट पर आज शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत सरकार की ओर से उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
पोस्ट में लिखा, “इस दोस्ती ने अब मुझमें जो ख़ाली स्थान छोड़ दी है, मैं उसे भरने की कोशिश में अपनी बाकी जिंदगी बिता दूंगा। यह दुख उस प्यार के लिए चुकाई जाने वाली कीमत है। अलविदा, मेरे प्रिय लाइटहाउस, ”उनकी पढ़ी गई।
शांतनु की इस पहल से रतन टाटा हो गए थे इम्प्रेस
इंजीनियरिंग इंटर्न से टाटा के भरोसेमंद जनरल मैनेजर तक शांतनु की यात्रा बेहद दिलचस्प रही है। भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक टाटा संस के दिवंगत चेयरमैन रतन टाटा की शांतनु नायडू के साथ गहरा बांड था। उनकी दोस्ती 2014 में शुरू हुई जब शांतनु ने आवारा कुत्तों को रात में कारों की चपेट में आने से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर बनाए। शांतनु की इस पहल से प्रभावित होकर टाटा ने उन्हें अपने लिए काम करने के लिए आमंत्रित किया और जानवरों के प्रति उनके आपसी प्रेम ने उनके बंधन को और मजबूत किया।
Hindi News / Mumbai / Ratan Tata के निधन पर भावुक हुए टाटा ट्रस्ट के सबसे युवा मैनेजर व दोस्त शांतनु, कही दिल छू लेने वाली बात