याद है वो सहज भाव यही भाव उन्होंने पीएसके के उदघाटन अवसर पर दिखाया। करीब आधा घंटा उनके साथ रहा। खूब चर्चा हुई। हंसते-मुस्कुराते हुए बार-बार मेरे कंधे पर हाथ रखकर सहजता का भाव दिखाया। मैंने पल भर भी महसूस नहीं किया कि देश की विदेश मंत्री के साथ हूं। उनकी शख्सियत ने काफी प्रभावित किया। चर्चा के दौरान ही मैंने झट से सवाल रख दिया, आपका इस तरह का स्वभाव आपको कई बार परेशानी में डाल देता होगा? हल्की मुस्कुराहट के साथ धीमे से कहा, मैं इसी तरह जीना पसंद करती हूं, देखना एक दिन इसी तरह से चुपचाप चली भी जाऊंगी। पत्रिका समूह को लेकर बहुत बातें कीं। बोला, यह तो अपना अखबार है। पत्रिका लोगों की आवाज़ बनकर काम करता है और इसी तरह से आगे भी करता रहे, ऐसी अपेक्षा है। उन्होंने यह भी कहा कि आपके चेयरमैन गुलाब कोठारी जी को भी बोलना, पत्रिका के अभियान को मैंने परिणाम तक ला दिया।
खामोशी के साथ अलविदा उस समय तो सबने हंसते हुए उनकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया को अनदेखा कर दिया, पर उनके आकस्मिक निधन की सूचना के बाद उनके कहे वे शब्द अचानक दस्तक देने लगे। वे खामोशी के साथ सबको अलविदा बोलकर चली गईं। किसी को पता भी नहीं चलने दिया और जीवन की अनंत यात्रा निकल गईं। आपके साथ हुई मुलाकातें सदैव सहज बनने और दूसरों के लिए कुछ करने के लिए रास्ता दिखाती रहेंगी। आपका आखिरी ट्वीट पढ़ा जिसमें आपने लिखा कि आपने इतिहास बनते देखा, पर आप जो राजनीति का इतिहास छोड़कर गई हैं, उम्मीद है वह आने वाली पीढ़ी को जरूर प्रेरणा देगा। इसी शब्दांजलि के साथ ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह आपकी पुण्यात्मा को हृदय में स्थान दे।