VIDEO: उद्धव ठाकरे की कद्दावर नेता बाल-बाल बचीं, जानें कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ उनका हेलीकॉप्टर?
Maharashtra Helicopter Crash : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की कद्दावर नेता सुषमा अंधारे को लेने आया हेलीकॉप्टर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यह घटना महाड में हुई।
Sushma Andhare Helicopter Crash : शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की उपनेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में उद्धव की कद्दावर नेता अंधारे और पायलट सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि बारामती में एक चुनावी सभा के लिए सुषमा अंधारे महाड से हेलिकॉप्टर से जाने वाली थीं। लेकिन उन्हें लेने आया हेलिकॉप्टर लैंड होते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि शिवसेना (यूबीटी) नेता तब तक हेलिकॉप्टर में सवार नहीं थी। वह दुर्घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के लैंड होने का इंतजार कर रहीं थी। इस हादसे का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
कैसे हुआ हादसा?
सुषमा अंधारे को ले जाने के लिए आज सुबह करीब 9 बजे हेलीकॉप्टर महाड पहुंचा। इस दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। हेलिकॉप्टर काफी देर तक हवा में उड़ता रहा। पायलट ने जमीन पर सुरक्षित लैंड कराने की काफी कोशिश की। लेकिन हेलिकॉप्टर अनियंत्रित हो गया।
उतरने की कोशिश में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। इस दौरान हेलिकॉप्टर का पायलट कूदने में कामयाब रहा और बाल-बाल बच गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई हैं। हादसे के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता कार से अपने चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हुईं।
हेलीकॉप्टर क्यों हुआ क्रैश?
बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हालांकि जांच के बाद हादसे का कारण सामने आएगा। शिवसेना नेता सुषमा अंधारे सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से महाड से बारामती जा रही थीं। उसके लिए वह हेलीपैड पर आई थीं। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. उस हेलीकॉप्टर पर चढ़ने से पहले ही वह क्रैश हो गया है।
हादसे के बाद सुषमा अंधारे ने कहा, मैं, कैप्टन और असिस्टेंट और मेरा छोटा भाई विशाल गुप्ते हम सभी सुरक्षित हैं, चिंता न करें।
कौन है सुषमा अंधारे?
उद्धव ठाकरे गुट की फायर ब्रांड नेता सुषमा दगड़ू अंधारे पेशे से वकील हैं। वह राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र की व्याख्याता, प्रगतिशील और नारीवादी विद्वान, अंबेडकरी आंदोलन में एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता, वक्ता और लेखिका हैं। वह उद्धव गुट की 2022 की दशहरा रैली के बाद सुर्खियों में आईं। इस रैली में उन्होंने आक्रामक अंदाज में भाषण दिया था। फिलहाल वह लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाडी गठबंधन की स्टार प्रचारक हैं।
Hindi News / Mumbai / VIDEO: उद्धव ठाकरे की कद्दावर नेता बाल-बाल बचीं, जानें कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ उनका हेलीकॉप्टर?