शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने बुधवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। शिवसेना (यूबीटी) राज्य की 48 में से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर दे रही है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट में कहा, ”शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश से शिवसेना के 17 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची घोषित की जा रही है। मुंबई दक्षिण मध्य से अनिल देसाई की उम्मीदवारी की घोषणा की जा रही है।”
उद्धव गुट की अभी भी चार से पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर की अलग भूमिका के चलते इन सीटों पर फैसला टाला गया है। वहीँ, ठाकरे गुट ने अभी तक कल्याण की सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
कल्याण में सत्ताधरी महायुति गठबंधन से सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी लगभग तय है। कहा जा रहा है कि श्रीकांत शिंदे के खिलाफ केदार दिघे को ठाकरे खेमा उम्मीदवार बनाएगा। लेकिन पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसलिए यह देखना अहम होगा कि कल्याण में ठाकरे से शिंदे को कौन चुनौती देगा।
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 4 जून को होगी। मुंबई में 20 मई को वोटिंग होगी।