scriptMaharashtra Political Crisis: शिंदे गुट ने रखा ‘शिवसेना बालासाहेब’ नाम, तो भड़की शिवसेना, अब खटखटाएगी चुनाव आयोग का दरवाजा | Shiv Sena to approach EC against Shinde camp over using Balasaheb name | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट ने रखा ‘शिवसेना बालासाहेब’ नाम, तो भड़की शिवसेना, अब खटखटाएगी चुनाव आयोग का दरवाजा

मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसके बाद शिंदे खेमे को बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए शिवसेना ने एक प्रस्ताव पारित किया।

मुंबईJun 25, 2022 / 04:32 pm

Dinesh Dubey

Uddhav attacks BJP’s Raj Thackeray, Rana Couple

Uddhav attacks BJP’s Raj Thackeray, Rana Couple

Maharashtra Political Crisis Update: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के पार्टी के खिलाफ विद्रोह करने और कम से कम 38 विधायकों को लेकर गुवहाटी पहुंचने के बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और झटका तब लगा, जब एकनाथ शिंदे खेमे ने ‘शिवसेना बालासाहेब’ नाम से अपने समूह का नाम रख लिया। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने दी। इसके बाद अब शिवसेना शिंदे खेमे के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है।
मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई और बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसके बाद शिंदे खेमे को बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए शिवसेना ने एक प्रस्ताव पारित किया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Political Crisis: नवनीत राणा ने की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, बोलीं- उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म होनी चाहिए

रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। साथ ही शिवसेना यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग भी जाएगी, जिससे कि पार्टी के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल विद्रोही खेमा न कर सके।
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में छह प्रस्ताव पास होने की जानकारी शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने दी है। उन्होंने बताया कि छठे प्रस्ताव में कहा गया है कि बालासाहेब ठाकरे का नाम अगर कोई अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करता है तो हमें ये मंजूर नहीं, उसपर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि जो लोग शिवसेना छोड़कर गए हैं, वे शिवसेना के नाम से वोट नहीं मांगे और अगर वोट मांगते हैं तो अपने खुद के पिता के नाम पर मांगे। शिवसेना के पिता बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मत मांगे।
गौरतलब है कि गुवाहाटी के एक होटल में इस समय शिंदे के साथ शिवसेना के कम से कम 38 विधायक और 10 निर्दलीय विधायक हैं। शिंदे ने दावा किया है कि उनके नेतृत्व वाला समूह ही “वास्तविक शिवसेना” है। 58 वर्षीय शिंदे सतारा के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने खुद को मुंबई से लगे ठाणे-पालघर क्षेत्र में शिवसेना के एक प्रमुख नेता के रूप में स्थापित किया है। शिवसेना के खिलाफ उनका विद्रोह 21 जून की सुबह सबके सामने आया था।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट ने रखा ‘शिवसेना बालासाहेब’ नाम, तो भड़की शिवसेना, अब खटखटाएगी चुनाव आयोग का दरवाजा

ट्रेंडिंग वीडियो