हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अनुमति मिले या न मिले पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में ही होगी। दरअसल शिवसेना के ठाकरे समूह को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अब तक शिवाजी पार्क में रैली के लिए मंजूरी नहीं दी है।
शिवसेना पिछले कई वर्षों से विशाल शिवाजी पार्क में इस रैली का आयोजन करती रही है, जिसमें पार्टी संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का भाषण भी होता था। उनके निधन के बाद उद्धव ठाकरे दशहरा रैली की अगुवाई करते थे। लेकिन अब शिवसेना में विभाजन के बाद यह पहली दशहरा रैली होगी। दशहरा इस साल 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बता दें कि शिवसेना शिवाजी पार्क को ‘शिवतीर्थ’ कहकर पुकारती है।
इसलिए अभी तक सभी का ध्यान इस ओर है कि दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क किसको मिलता है। ऐसे में अब चर्चा है कि एकनाथ शिंदे समूह की दशहरा रैली शिवाजी पार्क की जगह मुंबई के बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवाजी पार्क के बाद शिंदे समूह ने दशहरा रैली के लिए बीकेसी मैदान को चुना हिया और इसके लिए के आवेदन भी दे दिया गया है।
ऐसे में दशहरा सभा को लेकर नगर निगम (BMC) के अधिकारियों की ओर से अनुमति किसे दी जाती है, इसकी जिज्ञासा और तेज हो गई है। लेकिन अगर शिंदे समूह को शिवाजी पार्क में दशहरा सभा की अनुमति नहीं मिलती है, तो उनकी दशहरा सभा बीकेसी के एमएमएमआरडीए मैदान में होना तय माना जा रहा है।