scriptबीजेपी पर शिवसेना ने फिर बोला हमला, विपक्ष से की ये बड़ी अपील; राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जमकर की तारीफ | Shiv Sena Attacks BJP in Saamana, Reacts on Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra | Patrika News
मुंबई

बीजेपी पर शिवसेना ने फिर बोला हमला, विपक्ष से की ये बड़ी अपील; राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जमकर की तारीफ

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम खत्म नहीं हुआ है। दूसरी तरफ शिवसेना लगातार अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर हमलावर है। शिवसेना हर मोर्चे पर बीजेपी को घेरते नजर आ रही है। इसी बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। जानिए शिवसेना ने क्या कहा-

मुंबईSep 16, 2022 / 09:20 am

Subhash Yadav

Shiv Sena Attacks Modi Govt in Saamana, Compares Operation Lotus with Al Qaeda

शिवसेना ने केंद्र पर बोला बड़ा हमला

Shiv Sena Attacks BJP: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुआ सियासी संग्राम अब तक जारी है। शिवसेना भी हर बार बीजेपी को घेरती दिख रही है। इन सब के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना ने कहा कि विरोधियों के दस चेहरे यही भाजपा की ताकत है। साथ ही शिवसेना ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की है।
शिवसेना ने कहा कि विपक्ष के दस चेहरे यही भाजपा की ताकत हैं। शिवसेना ने विपक्ष से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की है। विपक्ष को इसका जवाब खोजना होगा कि भाजपा के खिलाफ कैसे एक साथ आएं। सामना में अपील की गई है कि सभी भाजपा विरोधी एकजुट होकर दिल्ली में लड़ें।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: वेदांता प्रोजेक्ट पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- मोदी राज में राज्यों के साथ हुआ पक्षपात

शिवसेना ने संपादकीय में कहा कि विपक्ष के मोर्चे का नेतृत्व कौन करेगा, प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा आदि को बाद में देखा जा सकता है। शिवसेना ने दूसरी तरफ कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अच्छी चल रही है।
सामना में कहा गया कि अगर महाराष्ट्र में शिवसेना और महा विकास अघाड़ी एक साथ लड़ते हैं तो राज्य का माहौल है कि वह 35 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। शिवसेना ने कहा कि देश भाजपा मुक्त होगा या नहीं, यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन विपक्षी दल एकजुट नहीं रहेंगे तो इस बात से कैसे इंकार कर सकते हैं कि उनके लिए सत्ता तक पहुंचना मुश्किल होगा।

Hindi News / Mumbai / बीजेपी पर शिवसेना ने फिर बोला हमला, विपक्ष से की ये बड़ी अपील; राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जमकर की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो