scriptAmaravati: समृद्धि महामार्ग पर हादसों का सिलसिला जारी, दीवार से भिड़ी ट्रक, 2 की मौत | Samruddhi Mahamarg accident truck collided with wall 2 killed in Amaravati | Patrika News
मुंबई

Amaravati: समृद्धि महामार्ग पर हादसों का सिलसिला जारी, दीवार से भिड़ी ट्रक, 2 की मौत

Samruddhi Mahamarg Accident: अमरावती जिले के चांदूर तालुक में चालक को कथित तौर पर झपकी आ गई और तेज रफ्तार ट्रक महामार्ग पर बने दीवार से टकरा गई।

मुंबईAug 17, 2023 / 02:21 pm

Dinesh Dubey

samruddhi_mahamarg_amaravati_accident.jpg

समृद्धि महामार्ग पर हादसे में 2 की मौत

Maharashtra Amaravati Accident: महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को अमरावती में समृद्धि महामार्ग पर मांजरखेड के पास एक ट्रक भयानक हादसे का शिकार हो गया है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर महामार्ग पर बने सीमेंट की सुरक्षा दीवार से टकरा गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान ट्रक चालक मोहम्मद फैज़ान अली और क्लीनर मोहम्मद मुमताज शेख के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही तलेगांव दशासर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पीड़ितों को ट्रक से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को सरकारी अस्पताल भेजा है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

मुंबई में रेलवे स्टेशन पर महिला को लगा धक्का, तो यात्री को पीटा, ट्रेन से कटकर मौत!


सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक समृद्धि महामार्ग से नागपुर से मुंबई जा रहा था। रात के वक्त अमरावती जिले के चांदूर तालुक में मंजरखेड के पास चालक को कथित तौर पर झपकी आ गई और तेज रफ्तार ट्रक की महामार्ग पर बने दीवार में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक और क्लिनर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बिहार के है मृतक

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चांदूर रेलवे ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके गृहनगर बिहार भेज दिया जायेगा। तलेगांव पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

‘रोड हिप्नोटिज्म’ फिर बनी वजह?

मालूम हो कि समृद्धि महामार्ग पर कई हादसों की वजह ‘रोड हिप्नोटिज्म’ है। इसे ‘व्हाइट लाइन फीवर’ भी कहा जाता है। इसमें वाहन चलाते समय व्यक्ति एक ऐसी मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है, जिसमें उसे आसपास की चीजों का कोई आभास नहीं होता और वह बिना कुछ एहसास किए वाहन चलाता चला जाता है। कई बार इसी दौरान दुर्भाग्यवश जानलेवा हादसा हो जाता है।

Hindi News / Mumbai / Amaravati: समृद्धि महामार्ग पर हादसों का सिलसिला जारी, दीवार से भिड़ी ट्रक, 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो