मुंबई में रेलवे स्टेशन पर महिला को लगा धक्का, तो यात्री को पीटा, ट्रेन से कटकर मौत!
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक समृद्धि महामार्ग से नागपुर से मुंबई जा रहा था। रात के वक्त अमरावती जिले के चांदूर तालुक में मंजरखेड के पास चालक को कथित तौर पर झपकी आ गई और तेज रफ्तार ट्रक की महामार्ग पर बने दीवार में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक और क्लिनर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
‘रोड हिप्नोटिज्म’ फिर बनी वजह?
मालूम हो कि समृद्धि महामार्ग पर कई हादसों की वजह ‘रोड हिप्नोटिज्म’ है। इसे ‘व्हाइट लाइन फीवर’ भी कहा जाता है। इसमें वाहन चलाते समय व्यक्ति एक ऐसी मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है, जिसमें उसे आसपास की चीजों का कोई आभास नहीं होता और वह बिना कुछ एहसास किए वाहन चलाता चला जाता है। कई बार इसी दौरान दुर्भाग्यवश जानलेवा हादसा हो जाता है।