30 वर्षीय आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में आज दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। मुंबई पुलिस ने आरोपी की सात दिनों की कस्टडी मांगी थी। सरकारी वकील ने दलील दी कि जांच में काफी प्रगति हुई है लेकिन विस्तृत जांच के लिए आरोपी को और हिरासत में लेने की जरूरत है।
सैफ अली खान ने बताया उस रात क्या हुआ था
मुंबई पुलिस ने गुरुवार रात अभिनेता सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। इससे पहले बांद्रा पुलिस ने उनकी पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया था। वहीँ, मुंबई पुलिस कोलकाता निवासी खुकमोनी जहांगीर शेख का बयान दर्ज करेगी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी शरीफुल ने कोलकाता में सिम कार्ड खरीदने के लिए शेख के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था।
पुलिस के अनुसार, सैफ पर शरीफुल इस्लाम (30) उर्फ विजय दास ने 16 जनवरी को चोरी के प्रयास के दौरान कई बार चाकू से वार किया था। कथित तौर पर विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। वारदात के वक्त घर में सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके दोनों बेटे जेह और तैमूर और उनके स्टाफ के कुछ लोग थे।
बांद्रा पुलिस ने गुरुवार को सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार खान ने घटना को लेकर बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान सद्गुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। देर रात उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर (जेह) और घरेलू सहायिका नैनी एलियामा फिलिप की चीख सुनी। बेटे की चीख सुनकर वह जागे और करीना के साथ उसके कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा।
अभिनेता ने पुलिस को बताया कि नैनी डरी हुई थी और चिल्ला रही थी, जबकि जेह रो रहा था। नैनी ने बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे है। इस दौरान सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने सैफ की पीठ, गर्दन और हाथों पर चाकू से कई वार किए। जिसके बाद घायल अभिनेता ने हमलावर को कमरे के अंदर धक्का दे दिया, और बाकि लोग कमरे से बाहर भाग गए। सैफ ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।