राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों की बढ़ी अहमियत, बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति
वहीं आज शाम होने वाली बैठक में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आगे की रणनीति पर चर्चा करने वाले हैं। दरअसल महाराष्ट्र में सारा खेल छठी सीट के लिए हो रहा है। इस सीट पर बीजेपी और शिवसेना अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि कौन जीतेगा यह निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों के वोट से तय होगा। इसलिए सभी दल इन्हें अपनी तरह करने की कवायद में जुटे हैं। राज्यसभा की एक सीट के लिए 42 विधायकों की जरूरत है।