महाराष्ट्र गृह विभाग ने बयान जारी कर बताया कि इस एसआईटी का नेतृत्व डीआइजी नासिक और जिला प्रशासन के अधिकारी करेंगे। इस टीम में पुलिस भी शामिल रहेगी। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर इस समस्या पर अंकुश लगाने के उपायों के साथ रिपोर्ट सौंपेगी।
पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने 2 जनवरी को आरोप लगाया था कि मालेगांव के लगभग 1,000 लोगों ने जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए खुद को बांग्लादेशी रोहिंग्या के रूप में गलत तरीके से पेश किया।
सोमैया ने कहा था, मुझे पता चला है कि एक स्कैम किया गया, जिमसें मालेगांव के लगभग 1,000 लोगों ने खुद को बांग्लादेशी रोहिंग्या के रूप में गलत तरीके से पेश किया, तहसीलदार से मुलाकात की और जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त किया। अब नासिक कलेक्टर और नासिक नगर निगम इस मामले की समीक्षा कर रहा है।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र एटीएस ने पिछले एक महीने में पूरे महाराष्ट्र से 60 अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. सबसे ज्यादा बांग्लादेशी मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे से पकड़े गए है। एटीएस का अभी भी अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में ऑपरेशन चल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में महाराष्ट्र एटीएस ने पूरे राज्य से अवैध रूप से रह रहे 60 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। सबसे ज्यादा बांग्लादेशी मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे से पकड़े गए हैं। पूरे महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।