पिंपरी-चिंचवड शहर में एक महिला ने सेना में कार्यरत प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना आलंदी थाना क्षेत्र के चिंबली में हुई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पत्नी की नजर मृतक के 1 करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस पर थी। तीनों उस पैसे को आपस में बांटने वाले थे।
पीड़ित पति का नाम राहुल सुदाम गाडेकर (36) है। इस मामले में राहुल की पत्नी सुप्रिया गाडेकर और उसके प्रेमी सुरेश पाटोले और उसके साथी रोहिदास सोनवणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश भारतीय सेना में कार्यरत हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल गाडेकर की पत्नी सुप्रिया पिछले दो साल से संगमनेर तालुका के निमगांव पांगा में एक लैब चला रही है। वहां उसे सेना में कार्यरत सुरेश से प्यार हो गया। इस बात की जानकारी पति राहुल को होने के बाद पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होने लगा। इसके बाद सुप्रिया ने प्रेमी की मदद से अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया।
हाल ही में सुरेश पाटोले छुट्टी पर घर आया था, तब उसने राहुल को मारने के लिए दो लोहे के हथौड़े खरीदे। वहीं, पुलिस ने बताया कि राहुल गाडेकर ने 1 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लिया था। इसकी जानकारी पत्नी सुप्रिया को थी। राहुल की मौत के बाद वह कुछ पैसे सुरेश और उसके साथी को देने वाली थी।
जब राहुल गाडेकर चाकण स्थित कंपनी में काम करने जा रहा था तो पीछे से आरोपी सुरेश और रोहिदास ने उसके सिर पर लोहे के हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। राहुल की हत्या के बाद आरोपी सुरेश ने नौकरी ज्वाइन कर ली। रोहिदास अपने घर चिंचपुर गांव चले गया। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और पूछताछ में सच सामने आ गया। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आलंदी पुलिस ने हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन कर रही है।