राज ठाकरे को झटका! पुणे में हुई बड़ी बगावत, 50 से ज्यादा मनसे पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
कसबा सीट पर बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से है। वहीं, चिंचवड में बीजेपी को एनसीपी टक्कर दे रही है। मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा 2 मार्च को होगी। यूबीटी ने एनसीपी व कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन दिया है।पहले आपत्तिजनक बयान और फिर सफाई!
कसबा सीट पर प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक उस्मान हिरोली ने विवादित बयान दे दिया। हिरोली ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, विदेश में रोजी-रोटी कमाने गए मुसलमानों को वोट करने के लिए बुलाएं। मरे हुए मुसलमानों का भी मतदान कराओ, तभी इन्हें हराया जा सकता है।
फडणवीस ने साधा निशाना
कसबा पेठ में प्रचार के दौरान फडणवीस ने कहा, “इस चुनाव में कई नैरेटिव बनाने की कोशिश की गई। लेकिन कस्बा पेठ हिंदुत्व विचारों का है। यह छत्रपति शिवराय का पुणे है। यहां देशभक्तों का मेला लगता है। नैरेटिव के प्रयास निष्फल होंगे। शरद पवार ने बैठक की, जिसमें उनके एक नेता ने सांप्रदायिक टिप्पणी की और कहा कि वे मोदीजी और आरएसएस को हराने के लिए देश और विदेश से मुसलमानों को लाएंगे। ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया कि मरा हुआ मुसलमान भी वोट देने आ जाए। यह लड़ाई अब देशभक्तों और देशद्रोहियों के बीच की हो गई है!”