scriptमरे हुए मुसलमानों का भी मतदान कराओ… पुणे में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया | Pune Kasba Peth bypolls Congress leader Usman Hiroli said Make dead Muslims vote too | Patrika News
मुंबई

मरे हुए मुसलमानों का भी मतदान कराओ… पुणे में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

Maharashtra Politics: बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, यह छत्रपति शिवाजी महाराज का पुणे है. यह लड़ाई अब देशद्रोहियों और राष्ट्रप्रेमियों के बीच हो गई है।

मुंबईFeb 25, 2023 / 03:36 pm

Dinesh Dubey

INDIA Mumbai Meeting Devendra Fadnavis

देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर प्रहार

Pune Chinchwad And Kasba Peth Bypoll: महाराष्ट्र में पुणे जिले की दो विधानसभा सीटों पर 26 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार शाम को थम गया। दोनों ही सीटों पर बीजेपी और विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के बीच सीधा मुकाबला है। कसबा पेठ व चिंचवड सीट बीजेपी विधायकों के निधन से खाली हुई हैं। दोनों ही सीटों पर बीजेपी को जीत मिलने की उम्मीद है। हालांकि बीजेपी को हराने के लिए एमवीए ने पूरी ताकत झोंक दी है।
पुणे उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों को उद्धव ठाकरे ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उद्धव ने मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने और बीजेपी को सबक सिखाने का अनुरोध किया। हालांकि एमवीए में यूबीटी की सहयोगी एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने मध्यावधि चुनाव की संभावना से इनकार किया।
यह भी पढ़ें

राज ठाकरे को झटका! पुणे में हुई बड़ी बगावत, 50 से ज्यादा मनसे पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

कसबा सीट पर बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से है। वहीं, चिंचवड में बीजेपी को एनसीपी टक्कर दे रही है। मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा 2 मार्च को होगी। यूबीटी ने एनसीपी व कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन दिया है।
हालिया संपन्न एलएलसी चुनाव में जीत से उत्साहित एमवीए बीजेपी को पटखनी देना चाहता है। इसीलिए यूबीटी ने यहां प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं। ठाकरे गुट ने एनसीपी व कांग्रेस को समर्थन दिया है। शुक्रवार को उद्धव ने समर्थकों को फेसबुक लाइव संबोधित किया। उद्धव ने कहा कि बीजेपी को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस व एनसीपी प्रत्याशियों का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि 16 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य घोषित किया तो राज्य में मध्यावधि चुनाव होंगे। एनसीपी अध्यक्ष पवार ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक समीकरण में मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं है।

पहले आपत्तिजनक बयान और फिर सफाई!

कसबा सीट पर प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक उस्मान हिरोली ने विवादित बयान दे दिया। हिरोली ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, विदेश में रोजी-रोटी कमाने गए मुसलमानों को वोट करने के लिए बुलाएं। मरे हुए मुसलमानों का भी मतदान कराओ, तभी इन्हें हराया जा सकता है।
हालांकि रोली के बयान पर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आपत्ति जताई। फडणवीस ने कहा कि अल्पसंख्यकों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है। विवाद बढऩे पर हिरोली ने सफायी दी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद मतदान औसत को बढ़ाना था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, यह छत्रपति शिवाजी महाराज का पुणे है. यह लड़ाई अब देशद्रोहियों और राष्ट्रप्रेमियों के बीच हो गई है।

फडणवीस ने साधा निशाना

कसबा पेठ में प्रचार के दौरान फडणवीस ने कहा, “इस चुनाव में कई नैरेटिव बनाने की कोशिश की गई। लेकिन कस्बा पेठ हिंदुत्व विचारों का है। यह छत्रपति शिवराय का पुणे है। यहां देशभक्तों का मेला लगता है। नैरेटिव के प्रयास निष्फल होंगे। शरद पवार ने बैठक की, जिसमें उनके एक नेता ने सांप्रदायिक टिप्पणी की और कहा कि वे मोदीजी और आरएसएस को हराने के लिए देश और विदेश से मुसलमानों को लाएंगे। ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया कि मरा हुआ मुसलमान भी वोट देने आ जाए। यह लड़ाई अब देशभक्तों और देशद्रोहियों के बीच की हो गई है!”
https://twitter.com/hashtag/BJP4Kasba?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / मरे हुए मुसलमानों का भी मतदान कराओ… पुणे में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो