जियो के साथ रिटेल कारोबार का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अटकलों पर जेपी मोर्गन की रिपोर्ट ने सहमति की मुहर लगाई है। जानकारी के अनुसार जुलाई अंत या अगस्त के शुरू में होने वाली शेयर धारकों की सालाना बैठक (एजीएम) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी इसका ऐलान कर सकते हैं। बाजार विश्लेषकों को भी रिलायंस की एजीएम में अहम घोषणा की उम्मीद है। तर्क दिया जा रहा कि बीते दो-तीन साल में रिलायंस ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि एजीएम में अंबानी Ambani में रिलायंस रिटेल Reliance Retail व जियो jio को डिमर्ज (अलग) करने की घोषणा कर सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अटकलों की न तो पुष्टि की है और न ही खारिज किया है।
दोनों मुनाफे में
विश्लेषकों का कहना है कि रिलायंस रिटेल और जियो मुनाफे में हैं। रिलायंस रिटेल का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। दूरसंचार सेवा कारोबार में जियो की भी मजबूत पैठ है। जियो की प्रति उपभोक्ता औसत आय (एपीआरयू) बेहतर हुई है। तर्क यह भी दिया जा रहा कि 2019 में कंपनी की एजीएम में अंबानी ने खुद कहा था कि पांच साल में रिटेल व टेलीकॉम कारोबार को रिलायंस से अलग करेंगे।