संजय राउत खिचड़ी घोटाले के सरगना, बेटी के नाम से लिए पैसे… पूर्व कांग्रेस नेता का सनसनीखेज खुलासा
‘इंडी गठबंधन का भ्रष्टाचार है मंत्र’
पीएम मोदी ने कहा, “2024 का लोकसभा चुनाव ‘स्थिरता बनाम अस्थिरता’ के बीच का चुनाव है। एक ओर बीजेपी और एनडीए है, जिसका उद्देश्य ‘देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो’ है। दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी (INDI) गठबंधन है, जिसका मंत्र है- जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ।“
मोदी किसी शाही परिवार से नहीं…
उन्होंने कहा, “आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब… मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है। मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना। मोदी एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक आया है।“
कांग्रेस पार्टी समस्याओं की जननी-PM
राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है। देश का बंटवारा धर्म के आधार पर कांग्रेस ने किया…देश को दशकों तक आतंकवाद का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए आतंकवादियों को पनाह दी। कांग्रेस के कारण देश में नक्सलवाद की समस्या बेकाबू हो गई….
‘शिंदे सेना बालासाहेब के विचारों को आगे बढ़ा रही’
कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं। इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही है और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं। स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को पूरी मजबूती से एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना आगे बढ़ा रही है।
‘भारत को बांटना चाहती है कांग्रेस’
कांग्रेस पार्टी अपने कुकर्मों के कारण देश में जनता का समर्थन खो चुकी है। नतीजतन, वे अब फूट डालो और राज करो की रणनीति अपना रहे हैं। उन्होंने अपने घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की याद दिलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। साथ ही उनका एक सांसद भारत के विभाजन की मांग कर रहा है।