मुख्यमंत्री ने कहा था कि युति में मतभेद की अफवाह विपक्षी दल फैला रहे हैं। इसके बाद आए उद्धव ठाकरे के बयान से साफ हो गया है कि दोनों दलों में युति लगभग तय है। उद्धव ने कहा कि भाजपा के साथ हमारी युति पर कोई किंतु-परंतु नहीं है।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा के समय ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए भी युति की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि हमारे बीच विधानसभा चुनाव लडऩे का फॉर्मूला भी उसी समय तय किया गया था, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
शिवसैनिक बने सोपल सोलापुर जिले के बार्शी विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के विधायक दिलीप सोपल बुधवार को शिवसेना में शामिल हो गए। लगातार छह बार विधायक रहे सोपल ने मंगलवार को ही एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था। सोपल के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने और नागनाथ क्षीरसागर ने भी भगवा थाम लिया। मातोश्री बंगले पर शिव बंधन बांध कर उद्धव ने तीनों नेताओं को पार्टी में शामिल किया।