BJP बोली- कुछ नेताओं को तमाशा करने की आदत
बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ नेताओं को तमाशा करने की आदत होती है. वह केवल संविधान की किताब हाथ में लेकर दिखावा करते हैं। इस बीच, चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने बारामती में अजित पवार के बैग की भी चेकिंग की। एक वीडियो में एनसीपी प्रमुख अजित पवार हेलीकॉप्टर में नजर आ रहे है। वीडियो में दिख रहा है कि चुनाव आयोग की टीम अजित दादा के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेती है और उनके बैग खोलकर देखती है।
वहीँ, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बैग की भी जांच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की है। गडकरी जब लातूर के औसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे तो अफसरों ने उनके सामान की जांच की।
बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने एक वीडियो जारी किया है, जो 7 नवंबर का बताया जा रहा है। बीजेपी ने कहा, यवतमाल ज़िले में एयरपोर्ट पर देवेंद्र फडणवीस का बैग चेक किया गया। लेकिन उन्होंने न तो इसका कोई वीडियो बनाया, न ही किसी तरह का हंगामा किया। इससे पहले 5 नवंबर को कोल्हापुर एयरपोर्ट पर भी फडणवीस का बैग चेक किया गया था।
उद्धव ठाकरे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यवतमाल जिले के वाणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे वीडियो भी बनाते है। इस दौरान उन्होंने कहा, मेरे बैग की जांच की जा रही है। मुझे इसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन क्या कभी इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी जांच की गई है?
इसके एक दिन बाद ही मंगलवार को जब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मुखिया उद्धव ठाकरे उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे तो उनके हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने दोबारा जांच की। उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड हुआ, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और सामान की तलाशी ली।
बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।