‘रामनवमी और हनुमान जयंती दंगों के लिए है?’ आव्हाड की टिप्पणी पर भड़के फडणवीस, लगाई फटकार
बीजेपी नेता ने कहा, “पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि वीडियो फुटेज की जांच करके के बाद आव्हाड के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी… ये प्रभु राम चंद्र जी के दिए गए आदर्शों पर चलने वाली सरकार है… महाराष्ट्र की भूमि पर हम किसी को भी देवी-देवताओं का अपमान नहीं करने देंगे।”शरद पवार ने साधी चुप्पी!
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर राम कदम ने कहा, “क्या हो गया है इन्हें? एक ओर शरद पवार की चुप्पी, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की चुप्पी… परिवार को कैसे राजनीति में लाएं उन्हें (उद्धव ठाकरे) बस इसी बात की पड़ी है… ये सोची समझी राजनीति है… बार-बार हिंदू समाज का मजाक उड़ाओ और किसी एक संप्रदाय को खुश करो।”
आव्हाड ने दी सफाई
गुरुवार को अहमदनगर में पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था।” हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि भगवान राम को लेकर उन्होंने जो बातें कही वह वाल्मीकि रामायण में लिखी है। जो 1891 में कोलकाता में छापी गई है।
अजित पवार गुट का प्रदर्शन
एनसीपी अजित पवार गुट ने आव्हाड के खिलाफ ठाणे में प्रदर्शन किया। अजित गुट के पांच कार्यकर्ताओं को वर्तक नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि वे विवियाना मॉल के पास आव्हाड के बंगले से थोड़ी दूर आरती करने की कोशिश कर रहे थे। ठाणे के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कुछ महीने पहले हनुमान जयंती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।