scriptजितेंद्र आव्हाड को अरेस्ट करो… भगवान राम को मांसाहारी बताने पर भड़की बीजेपी, अजित गुट ने किया प्रदर्शन | NCP Sharad Pawar leader Jitendra Awhad Ram not vegetarian remark BJP Ajit camp protest | Patrika News
मुंबई

जितेंद्र आव्हाड को अरेस्ट करो… भगवान राम को मांसाहारी बताने पर भड़की बीजेपी, अजित गुट ने किया प्रदर्शन

Jitendra Awhad Controversy: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुंबईJan 04, 2024 / 07:05 pm

Dinesh Dubey

jitendra_awhad.jpg

जितेंद्र आव्हाड

Jitendra Awhad on Shri Ram: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी बिफर गई हैं। शरद पवार गुट की एनसीपी के दो दिवसीय शिविर को संबोधित करते हुए आव्हाड ने श्रीराम को मांसाहारी बताया। हालांकि बवाल बढ़ने पर भगवान राम पर अपनी टिप्पणी के लिए एनसीपी शरद पवार गुट के नेता आव्हाड ने माफी भी मांग ली है। लेकिन बीजेपी उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
भगवान राम के मांसाहारी होने के विवादित बयान के बाद एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मुंबई में बीजेपी विधायक राम कदम ने भगवान राम को ‘मांसाहारी’ बताने वाले बयान को लेकर आव्हाड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

‘रामनवमी और हनुमान जयंती दंगों के लिए है?’ आव्हाड की टिप्पणी पर भड़के फडणवीस, लगाई फटकार

बीजेपी नेता ने कहा, “पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि वीडियो फुटेज की जांच करके के बाद आव्हाड के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी… ये प्रभु राम चंद्र जी के दिए गए आदर्शों पर चलने वाली सरकार है… महाराष्ट्र की भूमि पर हम किसी को भी देवी-देवताओं का अपमान नहीं करने देंगे।”

शरद पवार ने साधी चुप्पी!

शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर राम कदम ने कहा, “क्या हो गया है इन्हें? एक ओर शरद पवार की चुप्पी, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की चुप्पी… परिवार को कैसे राजनीति में लाएं उन्हें (उद्धव ठाकरे) बस इसी बात की पड़ी है… ये सोची समझी राजनीति है… बार-बार हिंदू समाज का मजाक उड़ाओ और किसी एक संप्रदाय को खुश करो।”
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, “आज जब सारी दुनिया अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आनंद उत्सव मना रही है तो ऐसी बातें करना गलत है… आव्हाड खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वे केवल लाइमलाइट में रहने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।”

आव्हाड ने दी सफाई

गुरुवार को अहमदनगर में पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था।” हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि भगवान राम को लेकर उन्होंने जो बातें कही वह वाल्मीकि रामायण में लिखी है। जो 1891 में कोलकाता में छापी गई है।

अजित पवार गुट का प्रदर्शन

एनसीपी अजित पवार गुट ने आव्हाड के खिलाफ ठाणे में प्रदर्शन किया। अजित गुट के पांच कार्यकर्ताओं को वर्तक नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि वे विवियाना मॉल के पास आव्हाड के बंगले से थोड़ी दूर आरती करने की कोशिश कर रहे थे। ठाणे के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कुछ महीने पहले हनुमान जयंती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Hindi News / Mumbai / जितेंद्र आव्हाड को अरेस्ट करो… भगवान राम को मांसाहारी बताने पर भड़की बीजेपी, अजित गुट ने किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो