Nagpur News: BJP नेता को मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी, मुस्लिम कौम से गद्दारी की सजा; पत्र में लिखी ये बात
महाराष्ट्र के नागपुर में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को धमकी भरी चिठ्ठी मिली है। इस चिठ्ठी में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ लिखा है रसूल-ए-पाक की शान में सर तन से जुदा’. यह चिठ्ठी उनके आरएसएस के गुरुपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मिला है। हालांकि सिद्दीकी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है।
महाराष्ट्र के नागपुर में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को धमकी भरी चिठ्ठी मिली है। इस चिठ्ठी में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस चिठ्ठी में उनका सर तन से जुदा करने की बात कही गई है। जमाल सिद्दीकी के नागपुर स्थित ऑफिस में आए इस चिठ्ठी में कहा गया है कि रसूले पाक की शान में सर तन से जुदा। इस चिठ्ठी के साथ दो तस्वीरें भेजी गई हैं। इन तस्वीरों में जमाल सिद्दिकी आरएसएस के एक प्रोग्राम में नजर आ रहे हैं। इसी प्रोग्राम में शामिल होने के बाद उन्हें यह चिठ्ठी भेजी गई हैं।
आरएसएस का गुरुपूजन नाम से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था। इस प्रोग्राम में जमाल सिद्दिकी के शामिल होना कट्टरपंथियों को ठीक नहीं लगा। जमानल सिद्दिकी ने नागपुर के सक्करधरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है। जमाल सिद्धिकी ने बताया कि वे इन धमकियों से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं। वे पार्टी, देश और समाज के लिए काम पहले से भी अधिक शिद्दत से करेंगे।
बता दें कि बीजेपी नेता जमाल सिद्धिकी को भेजी गई ये चिठ्ठी ब्लैक इंक के पेन से लिखी गई हैं। चिठ्ठी की लिपी देवनागिरी और भाषा उर्दू है। चिठ्ठी में धमकी देते हुए बेहद कड़े लफ़्ज़ का इस्तेमाल किया गया हैं। साफ़ तौर से लिखा गया है कि रसूले पाक की शान में सर तन से जुदा किया जाएगा। बीजेपी नेता जमाल सिद्धिकी को यह चिठ्ठी गुरुवार को मिली थी। ये चिठ्ठी मिलने के बाद जमाल सिद्दिकी ने नागपुर के सक्करदरा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मीडियाकर्मी से बात करते हुए बीजेपी नेता जमाल सिद्दिकी ने कहा कि उनके खिलाफ इससे पहले भी धरना, मोर्चा और प्रदर्शन हुए हैं। अब बात जान से मारने की धमकी तक पहुंच गई है। लेकिन वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। सिद्दिकी ने आगे बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी दे दी है। इसके साथ ही नागपुर पुलिस कमिश्नर को भी इसकी जानकारी दी गई है।
Hindi News / Mumbai / Nagpur News: BJP नेता को मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी, मुस्लिम कौम से गद्दारी की सजा; पत्र में लिखी ये बात