Ganeshotsav 2022: बीएमसी ने इस साल के गणेशोत्सव के लिए जारी किया नया गाइडलाइन, यहां जानें डिटेल
महाराष्ट्र के नागपुर की बात करें तो अगस्त माह में सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के बैंक 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे। लेकिन,इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेगी। बपूरे भारत में त्योहारों के उत्सवों के साथ-साथ साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से बैंक अगले महीने के 31 दिनों में से कम से कम 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे।9 अगस्त: मुहर्रम (आशूरा) के अवसर पर नागपुर, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इम्फाल में बैंकों को देशभक्त दिवस के अवसर पर बंद रहने के लिए सूचीबद्ध किया गया है, देश के अन्य हिस्सों में भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है।
14 अगस्त: महीने का दूसरा रविवार।
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर नागपुर के बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के अवसर पर नागपुर, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त: महीने का तीसरा रविवार।
27 अगस्त : महीने का चौथा शनिवार।
28 अगस्त: महीने का चौथा रविवार।
31 अगस्त: संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के अवसर पर नागपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।