जानकारी के मुताबिक, बॉयफ्रेंड की बेवफाई के बाद युवती ने कथित तौर पर लोकल ट्रेन के सामने खड़े होकर अपनी जान देने की दो अलग-अलग कोशिशें कीं। शाम 5.55 बजे किए गए पहले प्रयास में स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने उसकी जान बचाई।
हालांकि, युवती कुछ देर बाद फिर से प्लेटफॉर्म से पटरी पर उतर गयी और तेज गति से आ रही लोकल ट्रेन के सामने खाड़ी हो गयी। इस दौरान लोकल ट्रेन का मोटरमैन लगातार हॉर्न बजा रहा था, जिसे सुनकर स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान अलर्ट हो गया और वह युवती को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। युवती को लोकल ट्रेन के करीब आता देख मोटरमैन ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाई, हालांकि ट्रेन के रुकने तक आरपीएफ जवान भी पहुंच गया और लड़की को धक्का देकर पटरी से हटा दिया।
हालांकि युवती का आत्महत्या करने का दूसरा प्रयास कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में महिला पटरी पर चलते हुए सामने से आ रही ट्रेन की तरफ जाती दिख रही है। हालांकि, ट्रेन का मोटरमैन तुरंत चेतावनी में हॉर्न बजाना शुरू कर देता है। बाद में इमरजेंसी ब्रेक भी लगाता है, और ट्रेन रुकने लगती है।
लेकिन तभी आरपीएफ जवान पटरियों पर दौड़ते हुए आता हैं और युवती को लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बचा लेता हैं, जिससे उसकी जान बच जाती है। मुंबई के दादर (Dadar News) इलाके की रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी के साथ लड़ाई के बाद जान देने का प्रयास किया। युवती ने पुलिस को बताया कि प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था, जिस वजह से वह आत्महत्या कर रही थी। हालांकि उसके प्रेमी ने कहा कि वह युवती से शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन युवती उससे तुरंत शादी करने के लिए दबाव बना रही थी।