scriptMumbai: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो लोकल ट्रेन के सामने दौड़ पड़ी युवती, फिर… वीडियो में देखें कैसे टला अनर्थ | Mumbai women attempted to commit suicide at Byculla station RPF saves video goes viral | Patrika News
मुंबई

Mumbai: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो लोकल ट्रेन के सामने दौड़ पड़ी युवती, फिर… वीडियो में देखें कैसे टला अनर्थ

Mumbai Local Train Suicide: मुंबई के दादर इलाके में रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी के साथ लड़ाई के बाद जान देने का प्रयास किया। युवती ने पुलिस को बताया कि प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था, जिस वजह से वह आत्महत्या कर रही थी।

मुंबईAug 29, 2022 / 12:18 pm

Dinesh Dubey

RPF jawan saved a girl standing in front of a Mumbai local

मुंबई लोकल के सामने खड़ी युवती को RPF जवान ने बचाया

Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई (Mumbai News) के भायखला रेलवे स्टेशन (Byculla Station) पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने सतर्कता और वीरतापूर्ण तरीके से एक युवती की जान बचाई है। शनिवार शाम को 22 वर्षीय युवती जान देने के मकसद से लोकल ट्रेन के सामने पटरी पर चल रही थी।
जानकारी के मुताबिक, बॉयफ्रेंड की बेवफाई के बाद युवती ने कथित तौर पर लोकल ट्रेन के सामने खड़े होकर अपनी जान देने की दो अलग-अलग कोशिशें कीं। शाम 5.55 बजे किए गए पहले प्रयास में स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने उसकी जान बचाई।
यह भी पढ़ें

Mumbai: ‘रात 10 बजे के बाद सभी मेल ट्रेनें रोक देंगे’, NCP नेता ने दी धमकी; जानें पूरा मामला

हालांकि, युवती कुछ देर बाद फिर से प्लेटफॉर्म से पटरी पर उतर गयी और तेज गति से आ रही लोकल ट्रेन के सामने खाड़ी हो गयी। इस दौरान लोकल ट्रेन का मोटरमैन लगातार हॉर्न बजा रहा था, जिसे सुनकर स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान अलर्ट हो गया और वह युवती को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। युवती को लोकल ट्रेन के करीब आता देख मोटरमैन ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाई, हालांकि ट्रेन के रुकने तक आरपीएफ जवान भी पहुंच गया और लड़की को धक्का देकर पटरी से हटा दिया।
हालांकि युवती का आत्महत्या करने का दूसरा प्रयास कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में महिला पटरी पर चलते हुए सामने से आ रही ट्रेन की तरफ जाती दिख रही है। हालांकि, ट्रेन का मोटरमैन तुरंत चेतावनी में हॉर्न बजाना शुरू कर देता है। बाद में इमरजेंसी ब्रेक भी लगाता है, और ट्रेन रुकने लगती है।
https://twitter.com/Central_Railway?ref_src=twsrc%5Etfw
लेकिन तभी आरपीएफ जवान पटरियों पर दौड़ते हुए आता हैं और युवती को लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बचा लेता हैं, जिससे उसकी जान बच जाती है।

मुंबई के दादर (Dadar News) इलाके की रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी के साथ लड़ाई के बाद जान देने का प्रयास किया। युवती ने पुलिस को बताया कि प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था, जिस वजह से वह आत्महत्या कर रही थी। हालांकि उसके प्रेमी ने कहा कि वह युवती से शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन युवती उससे तुरंत शादी करने के लिए दबाव बना रही थी।

Hindi News / Mumbai / Mumbai: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो लोकल ट्रेन के सामने दौड़ पड़ी युवती, फिर… वीडियो में देखें कैसे टला अनर्थ

ट्रेंडिंग वीडियो