बता दें कि कारोबारी ने पुलिस से कहा कि उसके आरोपी महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस वजह से दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने।कारोबारी ने कहा कि वह जब भी महिला से शारीरिक संबंध बनाता था। उसके बदले उसे पैसे भी देता था। कुछ दिनों बाद महिला उस पर मोटी रकम देने का दबाव बनाने लगी। उसने कारोबारी से चंद रोज पहले 5 लाख रूपए देने की मांग की।
इसके बाद कारोबारी प्रेमी ने महिला से दूरी बना ली। इसके बाद आरोपी महिला उसे फोन करके सायन परेशान करने लगी। पुलिस ने बताया कि महिला ने कारोबारी को उससे मिलने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई को महिला ने दो बाउंसर को कारोबारी के ऑफिस भेजा। इसके बाद उसे अगवा कर ठाणे स्थित एक फ्लैट में ले जाया गया। वहा ले जाकर कारोबारी के कपड़े उतार कर उससे मारपीट की। बाद में दोनों बाउंसरों ने कारोबारी से रूपए देने की मांग की। दोनों बाउंसर कारोबारी को एक एटीएम के पास लेकर गए। इसके बाद उससे 60 हजार रूपए बैंक अकाउंट में भेजने की बात कही।
बता दें कि दोनों बाउंसर ने कारोबारी को डोंबिवली स्थित उसके घर ले गए। इसके बाद कारोबारी ने अपनी पत्नी से छुपाकर घर में रखी तिजोरी से 2 लाख कीमत का गोल्ड लाकर दोनों दोनों बाउंसर को दे दिया। कारोबारी ने बाकी की रकम का भुगतान एक दो दिन में करने की अपील की। इसके बाद बाउंसरों ने कारोबारी को छोड़ दिया। सीआई विजय खंडालगांवकर ने बताया कि पीड़ित की ओर से मामला दर्ज करवाने के बाद सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।