Mumbai Weather: मुंबई में वीकेंड पर बढ़ेगा बारिश का जोर, पढ़ें IMD की ताजा भविष्यवाणी
भारी बारिश की उम्मीद नहीं!
मुंबई में बारिश बढ़ने के साथ ही आईएमडी ने शनिवार दोपहर को अगले 24 घंटों के लिए मुंबई और इसके पड़ोसी जिलों ठाणे और रायगढ़ के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया था। मौसम ब्यूरो ने अपने अलर्ट में इन जिलों में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की।
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 48 घंटों से मुंबई के विभिन्न हिस्सों में कई बार तेज बारिश हुई। जबकि सोमवार से छिटपुट बारिश को छोड़कर पूरे सप्ताह बारिश नहीं होगी और मुंबई ज्यादातर शुष्क (Dry) ही रहेगी। स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के महेश पलावत (Mahesh Palawat) का कहना है कि पश्चिमी तट पर मानसून सक्रिय है, जो उत्तरी कोंकण क्षेत्र से महाराष्ट्र के उत्तरी तट तक बारिश ला रहा है। इसलिए 24 घंटों के दौरान मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। उसके बाद मौसम की स्थिति एक बार फिर शुष्क हो जाएगी।