बीएमसी के जल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को श्रीराम पाड़ा के पास 1800 मिमी तानसा पाइपलाइन से रिसाव शुरू हो गया। इसके चलते जल विभाग ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया और पानी की आपूर्ति धीमी कर दी गई।
भांडुप में तानसा जल चैनल में पानी रिसाव हो रहा था, जिसे तुरंत ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। बीएमसी ने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत के काम के कारण भांडुप पश्चिम में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बीएमसी ने कहा कि इस काम को पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे। तब तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
भांडुप पश्चिम के जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति की अधिक समस्या होगी, वे ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाके हैं। इसमें मुंबई उपनगर का श्रीरामपाड़ा, तुलशेतपाड़ा, वाघोबावड़ी, रामनगर, तनाजेवाड़ी, रावते कंपाउंड, त्रिमूर्ति नगर, शिवाजी नगर, नारदास नगर, टेम्बीपाड़ा, साईं हिल, साईं विहार, सोनापुर के कुछ हिस्से, खिंडीपाड़ा, गांवदेवी रोड, गांवदेवी हिल, मरोडा हिल, गणेश नगर और सर्वोदय नगर शामिल है।
इस मरम्मत कार्य के कारण भांडुप जलाशय, रमाबाई नगर पंपिंग, महात्मा फुले नगर पंपिंग सप्लाई और एस्फाल्ट कंपनी से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित होगी।