मुंबई की प्रमुख सड़क ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद के चलते ट्राफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए बीकेसी, दादर और माहिम में यातायात प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी है। ये पाबंदियां सुबह नौ बजे से आधी रात तक लागू रहेंगी।
BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) इसके तहत वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, धारावी और बांद्रा-वर्ली सीलिंक से फैमिली कोर्ट से कुर्ला की ओर आने वाले वाहनों की एंट्री बैन होगी। वहीँ, संत ज्ञानेश्वर रोड से बीकेसी इनकम टैक्स जंक्शन से कुर्ला की ओर आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
इसी तरह शासकीय कालोनी, कनकिया पैलेस और वाल्मीकि नगर से बीकेसी परिसर द्वारा चूनाभट्टी और कुर्ला की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सुर्वे जंक्शन और रज्जाक जंक्शन से बीकेसी परिसर द्वारा वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, धारावी और बांद्रा-वर्ली सीलिंक की ओर आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
दक्षिण की ओर जाने वाले बीकेसी कनेक्टर का उपयोग करके बीकेसी में चूनाभट्टी के माध्यम से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के माध्यम से आने वाले वाहनों के लिए एंट्री बंद रहेगी। दादर मुंबई यातायात पुलिस ने कहा कि सिद्धिविनायक मंदिर जंक्शन से कपड़ बाजार जंक्शन माहिम तक एसवीएस रोड पर कोई प्रवेश नहीं होगा। इसी तरह, राजा बढ़े चौक जंक्शन से केलुस्कर मार्ग (उत्तर) जंक्शन, दादर तक वाहनों के लिए कोई प्रवेश नहीं होगा।
दक्षिण की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पांडुरंग नायक मार्ग पर इसके जंक्शन से दिलीप गुप्ते रोड पर एंट्री बंद रहेगी। राजा बड़े जंक्शन से एलजे रोड की ओर भी वाहनों के लिए कोई प्रवेश नहीं होगा।
दादासाहेब रेगे रोड पर सेनापति बापट स्टैच्यू से गडकरी जंक्शन तक कोई एंट्री नहीं होगी और पद्मबाई ठक्कर मार्ग जंक्शन से एलजे मार्ग (माहिम) तक बाल गोविंददास मार्ग से एंट्री बंद रहेगी। मुंबई की अन्य बंद सड़कों व डाइवर्ट किये गए रूट का विवरण जानने के लिए मुंबई ट्राफिक पुलिस की एडवाइजरी को देखें।