scriptमुंबई में ‘नशीली’ कफ सिरप की 4970 बोतलें जब्त, 5 लोग गिरफ्तार | Mumbai Police seized 4970 bottles of cough syrup containing narcotic drug Codeine in Mazgaon | Patrika News
मुंबई

मुंबई में ‘नशीली’ कफ सिरप की 4970 बोतलें जब्त, 5 लोग गिरफ्तार

Mumbai Police Seized 4970 Cough Syrup Bottles: मुंबई पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त किये गए कफ सिरप (Codeine Phosphate Cough Syrup) की 4970 बोतलों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है।

मुंबईDec 13, 2022 / 06:45 pm

Dinesh Dubey

cough_syrup_danger_1.jpg

मुंबई पुलिस ने मझगांव में कोडीन कफ सिरप जब्त किया

Mumbai Police Seized Codeine Cough Syrup Bottles in Mazgaon: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मझगांव (Mazgaon) इलाके से प्रतिबंधित नशीली दवा ‘कोडीन’ (Codeine Drug) से युक्त कफ सिरप (Cough Syrup) की 4970 बोतलों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त किये गए कफ सिरप (Codeine Phosphate Cough Syrup) की 4970 बोतलों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि सिरप की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसमें साइकोट्रोपिक पदार्थ (Psychotropic) होते हैं और इसलिए इसे बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं बेचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने लिए 16 बड़े फैसले, 75 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को मिलेगी गति

रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस को पता चला कि दक्षिण मुंबई के मझगांव इलाके के पास एक खास ब्रांड का कफ सिरप खुलेआम बेचा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सरगना को भी गिरफ्तार किया गया है, जो एमआर (Medical Representative) का काम करता है। आरोप है कि उसने हिमाचल प्रदेश में बनी नकली खांसी की दवाई की बोतलें खुलेआम मझगांव के नरियलवाड़ी (Nariyalwadi) में सप्लाई की।
अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपी को टेंपो में कफ सिरप बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह स्पष्ट है कि कफ सिरप का नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। इसलिए 150 रुपए की बोतल को 450 रुपए में बेचा जा रहा था।
पुलिस को शक है कि संबंधित कफ सिरप बनाने वाली कंपनी फर्जी हो सकती है और डुप्लीकेट ब्रांड के नाम से पूरा रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने कफ सिरप की 32 पेटी मझगांव से और 10 पेटी एंटॉप हिल (Antop Hill) से जब्त की हैं। आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1602253826479644672?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / मुंबई में ‘नशीली’ कफ सिरप की 4970 बोतलें जब्त, 5 लोग गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो