पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम को 24 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट पर फोन आया था। हालांकि कॉल करने वाले ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की थी और पुलिस को बताया था कि 23 फरवरी को शहर के तटीय क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक लाया गया है। विस्फोटक का इस्तेमाल दक्षिण मुंबई के विभिन्न हिस्सों में बम विस्फोट करने के लिए किया जाएगा। फोन करने वाले ने उन जगहों की जानकारी भी दी जहां विस्फोट होने वाले थे।
उसने पुलिस को बताया कि विस्फोट भिंडी बाजार, जेजे अस्पताल क्षेत्र, नल बाजार आदि में होंगे। कॉल के फ़ौरन बाद पुलिस ने कार्रवाई शरू की और दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी. इस दौरान गहन तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली, जिसके बाद कॉल को फर्जी (Hoax Call) करार दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शहर में लैंडिंग प्वाइंट, संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।” बाद में जेजे मार्ग पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया। कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) (आपराधिक धमकी), 504 (1) (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), और 182 (झूठी जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया।
जेजे मार्ग पुलिस के अधिकारियों ने तकनीकी सुराग पर काम करने के बाद कॉलर को पालघर इलाके (Palghar) के दहाणु (Dahanu) में ढूंढ लिया गया। पुलिस ने कहा कि अपराध के 9 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।