scriptMumbai News: लोकल ट्रेन में फिर भिड़ी महिलाएं, एक-दूसरे पर बरसाए जमकर थप्पड़; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल | Mumbai News: Women clash again in local train, slap each other fiercely; Video went viral on social media | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: लोकल ट्रेन में फिर भिड़ी महिलाएं, एक-दूसरे पर बरसाए जमकर थप्पड़; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

कुछ ही दिनों पहले मुंबई की लोकल ट्रेन में सीट को लेकर दो महिलाएं आपस में भीड़ गई थी। जिसका वीडियो सोशल पर आग की तरफ वायरल हुआ था। वहीं अब ऐसे ही कुछ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं किस कदर हाथापाई कर रही हैं।

मुंबईOct 12, 2022 / 10:09 pm

Siddharth

virar_local_train.jpg

Virar Local Train

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में पुरुष के साथ ही अब महिलाएं भी आपस में लड़ रही है। कुछ ही दिनों पहले मुंबई की लोकल ट्रेन में सीट को लेकर दो महिलाएं आपस में भीड़ गई थी। जिसका वीडियो सोशल पर आग की तरफ वायरल हुआ था। वहीं अब ऐसे ही कुछ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं किस कदर हाथापाई कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ट्रेन में भीड़ के बीच दो महिलाएं आपस में भिड गई। जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो वसई स्टेशन का है। वसई स्टेशन पर कुछ महिलाएं लोकल ट्रेन में चढ़ीं। इन महिलाओं का आरोप है कि लोकल ट्रेन में पहले से मौजूद कुछ महिला यात्रियों ने दरवाजे को ब्लॉक कर रखा था। जिसकी वजह से कोई ट्रेन के भीतर नहीं घुस पा रहा था। इसको लेकर पहले दोनों में काफी बहस हुई और उसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं एक दूसरे से जबरदस्त हाथापाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: कस्टडी में जाने से पहले संजय राउत ने लिखी चिट्ठी, कहा- मां, मैं जल्द आऊंगा, तब तक उद्धव ही तुम्हारा बेटा

बता दें कि इससे पहले भी पिछले सप्ताह ठाणे से पनवेल जा रही एक लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच मारपीट में एक महिला पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गई थी। मारपीट लोकल ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुई थी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई थी।
https://twitter.com/hashtag/Mumbai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपनी पोती के साथ ठाणे स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार हुई और एक अन्य महिला जिसने नवी मुंबई के कोपरखैरणे में ट्रेन पकड़ी थी और सीट खाली होने का प्रतीक्षा कर रही थी। तुर्भे स्टेशन पर एक सीट खाली हुई जिसके बाद दादी ने अपनी पोती को सीट पर बैठाने का प्रयास किया। उसी वक्त दूसरी महिला ने भी सीट पर बैठने की कोशिश की। पोती के साथ बैठी दादी ने दूसरी महिला को वहा बैठने से रोका लेकिन महिला ने उसकी एक ना सुनी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई और कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: लोकल ट्रेन में फिर भिड़ी महिलाएं, एक-दूसरे पर बरसाए जमकर थप्पड़; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो